ED Summoned CM Advisor’s Family : विनोद वर्मा बहनोई और दोनों बेटों को लेकर पहुंचे ED दफ्तर, पत्नी भी तलब

ED Summoned CM Advisor's Family :
वर्मा ने ट्वीट कर कहा – कल धर्मपत्नी को लेकर आउंगा, हौसला नहीं तोड़ सकती एजेंसी, हम पूरा सहयोग कर रहे
रायपुर/नवप्रदेश। ED Summoned CM Advisor’s Family : विनोद वर्मा दोनों बेटों और बहनोई को लेकर ED के दफ्तर पहुंचे हैं। बेटों को ED दफ्तर छोड़ने के बाद विनोद वर्मा ने ट्वीट किया है। इससे पहले वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपने उपर लगे सारे आरोपों को खारिज किया था।
विनोद वर्मा बुधवार को खुद अपने बेटे पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को साथ लेकर राजधानी के पुजारी पार्क इलाके में स्थित ED के दफ्तर पहुंचें है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को उनकी पत्नी को भी बुलाया गया है और वे उन्हें लेकर जाएंगे।
वर्मा ने कहा कि बच्चों को जिस तरह स्कूल छोड़ने जाता था, वैसे ही आज बच्चों को ED दफ्तर छोड़ने आया हूं। पूछताछ में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। बस जांच निष्पक्ष होनी चाहिए।
बेटों को ED के दफ्तर छोड़ने के बाद ट्वीट किया…
ईडी ने अब मेरे परिवार को बुला लिया है। मैं दोनों बेटों पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को ईडी के दफ़्तर छोड़ आया हूं। कल मेरी पत्नी जया को बुलाया गया है। केंद्र सरकार के इशारे पर एजेंसियां चाहे जो कर लें वे @bhupeshbaghel जी और उनकी टीम के हौसले नहीं तोड़ सकतीं।