ED Seized Breaking : पेटीएम व रेजरपे समेत कई कंपनियों के 46.67 करोड़ रुपये ईडी ने किए जब्त, ये है मामला |

ED Seized Breaking : पेटीएम व रेजरपे समेत कई कंपनियों के 46.67 करोड़ रुपये ईडी ने किए जब्त, ये है मामला

ED Seized Breaking: ED seized Rs 46.67 crore of several companies including Paytm and Razorpay, this is the case

ED Seized Breaking

नई दिल्ली/नवप्रदेश। ED Seized Breaking : प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में चीयनीज लोन ऐप मामले में हुई छापेमारी के बाद विभिन्न बैंक खातों और ईजीबज, रेजरपे, कैशफ्री और पेटीएम के वर्चुअल खातों में रखे 46.67 करोड़ रुपये का पता लगाकर उन्हें जब्त कर लिया है।

ईडी की ओर से दी गई जानकारी में बताया (ED Seized Breaking) गया है कि ईजबज प्राइवेट लिमिटेड, पुणे के पास कुल 33.36 करोड़ रुपये, रेज़रपे सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर के 8.21 करोड़ रुपये, कैशफ्री पेमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर के 1.28 करोड़ रुपये और जबकि पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड नई दिल्ली के साथ 1.11 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *