ED Remand Breaking : ईडी के आरोपी अनवर और पुरोहित को 14 दिन की न्यायिक रिमांड

ED Remand Breaking : ईडी के आरोपी अनवर और पुरोहित को 14 दिन की न्यायिक रिमांड

ED Remand Breaking: 14 days judicial remand to ED accused Anwar and Purohit

ED Remand Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। ED Remand Breaking : कथित रूप से 2000 करोड़ शराब घोटाले में केस में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर, और नितेश पुरोहित को विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जबकि आबकारी अफसर एपी त्रिपाठी, और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 4 दिन की और ईडी की रिमांड पर देने के आदेश दिए हैं।

विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में ईडी ने शराब घोटाला केस के चारों अभियुक्त अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और एपी त्रिपाठी व त्रिलोक (पप्पू) सिंह ढिल्लन को पेश किया था, जहां उपरोक्त आदेश हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *