ED Raid : उद्धव सरकार के तीसरे मंत्री पर ED  की छापेमारी कार्रवाई, सरकारी आवास सहित 7 जगहों पर छापा

ED Raid : उद्धव सरकार के तीसरे मंत्री पर ED  की छापेमारी कार्रवाई, सरकारी आवास सहित 7 जगहों पर छापा

ED Raid,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। उद्धव ठाकरे की सरकार में परिवहन मंत्री और शिवसेना के ताकतभर नेताओं में गिनती की जाने वाले अनिल परब की 7 जगहों पर ED ने छापेमारी (ED Raid) की है।

अनिल परब उद्धव ठाकरे के तीसरे ऐसे नेता है जिस पर ED ने शिकंजा कसा है। ईडी ने मुंबई में अनिल पारब के सरकारी और निजी आवास पर भी छापा (ED Raid) मारा है।

बता दें कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने अनिल परब पर आरोप लगाया है कि अनिल परब ने रत्नागिरी जिले की दापोली तहसील के एक गांव में धोखाधड़ी और जालसाजी से रत्नागिरी में दापोली के पास 10 करोड़ की लागत से रिसॉर्ट बनवाया है।

ये रिसॉर्ट खेती की जमीन पर लॉकडाउन के दौरान बनाया गया। उन्होंने परब के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी।

इससे पहले ED ने महाराष्ट्र सरकार के  अनिल देशमुख को भी मनी लॉंड्रिंग केस में गिरफ्तार (ED Raid) किया है।

वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक भी अंडरवर्ल्ड से संपर्क और मनी लॉन्ड्रिग के मामले में जेल में बंद हैं।