ED Raid In Chhatisgarh  : चुनाव में फायदा पहुंचाने ईडी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रही : सीएम

ED Raid In Chhatisgarh  : चुनाव में फायदा पहुंचाने ईडी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रही : सीएम

Strict on Illegal Construction: CM Baghel's strict instructions to the collectors… Instructions for disposal of cases of illegal construction on priority

Strict on Illegal Construction

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी को एक बार फि र से निशाने पर लिया है।

दरअसल ईडी द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में 2000 करोड़ के शराब घोटाले की बात कही गई है और इस मामले में ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया (ED Raid In Chhatisgarh) है, लेकिन इस पूरे घोटाले की आंच सरकार तक आ रही है।

भूपेश बघेल ने इस घोटाले की बात को पूरी तरह मनगढ़ंत बताया है। और आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को लाभ पहुंचाने केे लिए ईडी को बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है। सोमवार को सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के लिए मुंगेली रवाना हो रहे थे।

इस दौरान उन्होंने हेलीपैड में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ईडी के माध्यम से राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मैंने पहले भी बताया था, ईडी और आईटी छत्तीसगढ़ में स्थाई रूप से रहेगी। जैसे ही चुनाव होगा ये लोग नए नए षड्यंत्र करेंगे,

जहां तक शराब बेचने की बात है तो कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बिक्री की नीति बीजेपी शासनकाल में बनी। 2017-18 में आबकारी मद से 3900 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई। हमारे शासनकाल में यह बढ़कर 6000 करोड़ रुपए हुआ, ईडी ने जो शराब का राजस्व घटने का आरोप लगाया है वह पूर्णत: मनगढ़ंत है।

लोगों से जबरन हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं : मुख्यमंत्री ने ईडी पर लोगों को प्रताणित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी के अधिकारी लगातार ऑफि स बुलाकर प्रताणित कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। परिवार को परेशान किया जा रहा है, महिलाओं  से नियम के विरुद्ध रात में पूछताछ की जा रही है।

उन्हें खाना नहीं दे रहे, सोने नहीं दे रहे। इस तरह उनसे जबरदस्ती हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। जो नोट है वो पहले से टाइप होकर आता है उसपर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जाता (ED Raid In Chhatisgarh) है। नहीं करोगे तो जेल भेजने की धमकी देते हैं। परिवार को फ र्जी केस में फंसा देने की धमकी देकर उन्होंने हस्ताक्षर कराए हैं।

सरोज पांडे रमन सिंह को दिखाएं केरला स्टोरी : राज्यसभा एमपी सरोज पांडेय ने द केरला स्टोरी फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की मांग सीएम से की थी। इस पर सीएम ने कहा कि भारत सरकार हमको वैसे भी टैक्स का पैसा नहीं देती। समय-समय पर टैक्स की भी कटौती करती रहती है।

इसमें जीएसटी 18 पर्सेंट लगता है 9 प्रतिशत राज्य को मिलता है और 9 परसेंट भारत सरकार को जाता (ED Raid In Chhatisgarh) है। सीएम ने कहा कि मैं सरोज पांडे से यह कहना चाहूंगा कि वह भारत सरकार से मांग कर लें कि वह पूरे देश भर में 9 पर्सेंट तो छूट करा दे

और दूसरी बात फिल्म देखने की तो इससे पहले कश्मीर फाइल्स देखने के लिए बीजेपी के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन कोई नहीं आए। सीएम ने कहा कि फि लहाल मैं व्यस्त हूं और अगर सरोज पांडे को फि ल्म दिखानी है तो रमन सिंह और उनके परिवार वालों को दिखा दें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *