ED Raid : इस नेता के करीबी के यहां ED का छापा, 2000 और 500 के नोटों का मिला भंडार, रूपयों का अंबार देख अफसरों की आखें भी चौंधियाईं
कोलकाता, नवप्रदेश। पश्चिम बंगाल में ईडी ने अर्पिता मुखर्जी छापा (ED Raid) मारा है। जिसके बाद उनके घर से 20 करोड़ कैश बरामद हुआ। इसमें 2000 और 500 के नोटों का भंडार देख ईडी अफसरों की आंखे भी चौंधिया गईं।
अर्पिता मुखर्जी के और भी ठिकानों पर छापेमारी (ED Raid) की जा रही है। अर्पिता मुखर्जी बंगार सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी कही जाती हैं।
बता दें कि जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने कार्रवाई बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले मामले में की है। ईडी को अर्पिता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले थे जिसके बाद उनके घर पर रेड (ED Raid) मारी गई।
कई घंटों की रेड में नोटों का अंबार सामने आ गया है। अभी भी जांच एजेंसी उनके घर पर ही मौजूद है।