ED ki Raid : छत्तीसगढ़ में ईडी की दबिश, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
रायपुर/नवप्रदेश। ED ki Raid : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने अपनी धमक दर्ज कराई है। मंगलवार सुबह-सुबह ही प्रवर्तन निदेशालय के अफ सरों की टीम ने राज्य के कई शहरों में छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक कि ईडी की टीम ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ व कोरबा में अफसर, सीए समेत कई कारोबारियों के यहां छापामार करवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, रायगढ़, कोरबा, महासमुंद व दुर्ग जिले में ईडी के अधिकारी देर रात पहुंच चुके थे और सुबह 5बजे अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया। एक ही वक्त पर ईडी के अधिकारी 10 से ज्यादा जगहों पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई (ED ki Raid) कर रहे हैं। जिन जगहों पर छापा मारा गया है उनमें कारोबारी और सीए व अफसर शामिल हैं। अधिकारियों और कारोबारियों के घरों में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इन अधिकारियों और कारोबारियों को लेकर ईडी को करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन की सूचना मिली थी। इसी संबंध में जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही है तो ईडी-आईटी, डीआरआई के माध्यम से लडऩे की कोशिश कर रही है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये और आएंगे। यह आखिरी नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा इनकी यात्राएं बढ़ेंगी। यह डराने-धमकाने का ही काम है। उसके अलावा कुछ नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा, एक तो ये परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि साढ़े छह हजार करोड़ का चिटफं ड कंपनियों में लोगों का पैसा डूबा है। उसमें संज्ञान लें, उसमें कुछ करेंगे नहीं। ये बार-बार आएंगे। लेकिन जनता जान चुकी है कि भाजपा लड़ नहीं पा रही है तो सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
देश-दुनिया में छग हुआ शर्मसार : डॉ. रमन सिंह
ईडी के छापे को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में आज छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है। जहां कहा जाता है कि छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा, वहां 40 अफ सरों के घरों में ईडी की छापे मारी हुई है। उन्होंने कहा कि सच सामने आएगा। सब सामने आएगा। उन्होंने कहा कि साल भर से मैं बोल रहा हूं, बार-बार कह रहा हूं कि भूपेश बघेल, सोनिया गांधी का एटीएम है। ये हजारों करोड़ का खेल है। वसूली करके असम में पैसे भेजे जाते हैं, हिमाचल प्रदेश भेजे जाते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया गया है और उन्हीं कलेक्टिंग एजेंट के घर आज ईडी छापा मार रही है। कांग्रेस के अंत का समय नजदीक आ गया है। हम तो पूरे देश भर में लड़ रहे हैं। जनता के मन में भारी आक्रोश है। उन्होंने अफसरों को भी चेताया है। उन्होंने कहा कि जो पंजा छाप अधिकारी हैं, वह अभी समय हैं संभल जाएं। अभी तो 30-40 गए हैं। भ्रष्टाचार में अगर लिप्त रहोगे को कहीं भी बचने वाले नहीं हो। आप ईमानदारी से काम करिए। ज्यादा वक्त नहीं है। एक साल का समय बाकी है। उनको सावधान रहना चाहिए। अभी जो हश्र हो रहा है, उन्हें देखना चाहिए।
कांग्रेस डरने वाली नहीं है : सुशील आनंद शुक्ला
ईडी के छापे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस (ED ki Raid) के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हमें पहले से आशंका थी कि बीजेपी सीधी राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पायेगी तो केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल छत्तीसगढ़ में करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बार इस बात की आशंका जाहिर की थी। यह छापे इसी तरफ इशारा करते हैं। शुक्ला ने कहा कि अगर क़ानूनी और नियमित कार्रवाई है,तो कहीं कोई समस्या नहीं है, लेकिन विपक्षियों पर दबाव बनाने के लिए विद्वेषवश पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कार्रवाई कर रही है, वह निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की चालों से डरने वाली नहीं है। हम इसका मुकाबला करके जनता के बीच बेनकाब करेंगे।