ED IT Raid BREAKING: राज्य में फिर ईडी और आईटी टीम की दबिश, रायपुर, भिलाई और दल्ली राजहरा में पड़े छापे….

ED IT Raid BREAKING: राज्य में फिर ईडी और आईटी टीम की दबिश, रायपुर, भिलाई और दल्ली राजहरा में पड़े छापे….

ED IT Raid BREAKING: ED and IT team raid again in the state, raids in Raipur, Bhilai and Dalli Rajhara….

-सुरेश घिंघानी के घर सुबह 4 गाडिय़ों में पहुंची ईडी की टीम

रायपुर। ED IT Raid BREAKING: प्रदेश में आज फिर ईडी और आईटी की टीम ने तीन जिलों में दबिश दी है। राजधानी रायपुर, भिलाई और बालोद जिले के दल्ली राजहरा में ईडी और आईटी की टीम पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के पदमनाभपुर स्थित घिंघानी फायर वक्र्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर सुबह 4 गाडिय़ों में ईडी की टीम पहुंची। वहीं घिंघानी के पुत्र को लेकर एक गाड़ी उनके गोदाम पहुंची जहां ईडी की टीम छान बिन कर रही है।

भिलाई में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुर्ग और पदुम नगर स्थित घर पर लगातार दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बालोद जिले के दल्ली राजहरा स्थित देव मानिंग के संचालक सौरभ जैन के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *