ED Raid Breaking: BJP नेता सहित राजधानी में 3, दुर्ग में 2 और कोरबा- राजनांदगांव में एक-एक जगह ईडी की छापेमारी…

ED Raid Breaking: BJP नेता सहित राजधानी में 3, दुर्ग में 2 और कोरबा- राजनांदगांव में एक-एक जगह ईडी की छापेमारी…

ED Raid Breaking: 3 ED raids in Rajdhani, 2 in Durg and one each in Korba-Rajnandgaon including BJP leader...

ED raids

-ईडी के निशाने पर चावल कारोबरी और उनसे जुड़े लोगों

रायपुर/नवप्रदेश। ED Raid: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में फिर ईडी की छापेमार कार्रवाई। इस बार केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने भाजपा नेता के राईस मिल में छापेमारी की है। रायपुर, कोरबा, दुर्ग और राजनांदगांव में एक साथ छापेमारी कार्रवाई की गई और अभी तक यह छापेमारी जारी है। इस बार ईडी के निशाने पर चावल कारोबरी और उनसे जुड़े लोगों के ठीकानों पर भी दबिश दी है।

ईडी ने भाजपा नेता गोपाल मोदी के घर और राइस मिल में छापा मारा है। वैसे गोपाल मोदी भाजपा के कोरबा जिले के कोषाध्यक्ष है। मिली जानकारी के अनुसार यह कस्टम मिलिंग का मामला है। इस बार ईडी ने राजधानी में 3, दुर्ग में 2 जगह और कोरबा और राजनांदगांव में एक-एक राइस मिल कारोबारियों के यहां छापामारा है।

इन जगहों पर ईडी की दबिश

  • तिल्दा में अमित चावल उद्योग
  • तिरूपति राइस मिल में छापेमारी जारी
  • रायपुर में नान और मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी के लॉ विस्टा खुशी वाटिका स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंची है।
  • दुर्ग में छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सोल्टेज के मालिक के यहां छापा पड़ा है।
  • राजनांदगांव स्थित जंगलपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के यहां ईडी ने दबिश दी।
  • कोरबा में ईडी ने गोपाल मोदी के यहां छापा मारा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *