ED Action in CG : मेकाहारा में IAS समीर विश्नोई का हुआ मेडिकल चेकअप, ED ने कोरबा कलेक्टोरेट भी घेरा
रायपुर/कोरबा/नवप्रदेश। ED Action in CG : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की छापेमारी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। ED ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। उनका मेकाहारा में मेडिकल चेकअप किया गया. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश की गई। उनके अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है।
बताया जा रहा है कि, नवनीत तिवारी को भी हिरासत में (ED Action in CG) लिया गया है। इसके पहले कम्पोजिट बिल्डिंग को सीआरपीएफ की टीम ने अपने घेरे में ले लिया था। अधिकारी माइनिंग ऑफिस के अधिकारियों की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। ED की एक बड़ी टीम ने सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे के साथ मंगलवार तड़के छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फैले 40 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
ईडी के टीम की कार्यवाही तीसरे दिन भी जारी (ED Action in CG) है। टीम गुरुवार को कोरबा कलेक्टर कार्यालय पहुचीं हैं। टीम मनी लॉन्ड्रिंग के दस्तावेज खंगालने में जुटी है। बता दें कि प्रदेश में चल रहे छापेमारी का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में आज ईडी की टीम कोरबा कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर दस्तावेज खंगाल रही है। कलेक्टर कार्यालय के आने जाने वाले सभी लोगों को रोककर उन्हें छुट्टी का हवाला देते हुए वापस भेज रही हैं।