ED का मनीष सिसोदिया के PA के घर पर रेड...देखें मनीष सिसोदिया की ट्वीट |

ED का मनीष सिसोदिया के PA के घर पर रेड…देखें मनीष सिसोदिया की ट्वीट

ED raids Manish Sisodia's PA's house...view Manish Sisodia's tweet

ED

दिल्ली/नवप्रदेश। ED : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट कर दावा किया कि उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिसोदिया ने ट्विटर पर बताया कि आज मेरे पीए के घर ईडी ने छापेमारी की, लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला।

फिर भी मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया। उधर, ईडी ने बताया कि आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए को हिरासत में लेकर बयान दर्ज (ED) किए गए हैं।

मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘इन्होंने झूठी एफआईआर कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे पीए के घर पर ईडी की रेड कराई वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ्तार कर के ले गये हैं। भाजपा वालो! चुनाव में हार (ED) का इतना डर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *