EC Seized So Much : इतिहास में सर्वाधिक कैश, गोल्ड और ड्रग्स, 44 दिन में 4658.13 करोड़ जब्त

EC Seized So Much : इतिहास में सर्वाधिक कैश, गोल्ड और ड्रग्स, 44 दिन में 4658.13 करोड़ जब्त

EC Seized So Much :

EC Seized So Much :

नवप्रदेश डेस्क। EC Seized So Much : चुनाव आयोग EC ने कैश, गोल्ड और ड्रग्स की ये तस्वीरें अलग-अलग राज्यों में जनवरी से अप्रैल के दौरान जब्ती की हैं। चुनाव आयोग ने 44 दिन में 1 मार्च से 13 अप्रैल तक चेकिंग के दौरान देश भर में 4658.13 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। EC ने सोमवार को बताया कि चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले जनवरी और फरवरी में कुल 7502 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे।

जानकारी के मुताबिक 75 साल के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 3475 करोड़ रुपए सीज किए थे। जनवरी से 13 अप्रैल तक कुल 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई है।

प्रतिदिन औसतन करीब 100 करोड़ की जब्ती

आयोग के मुताबिक, 1 मार्च के बाद से जब्त किए गए सामान में 2068.85 करोड़ के ड्रग्स, 1142.49 करोड़ के मुफ्त में बांटे जाने वाले सामान, 562.10 करोड़ की कीमती धातुएं​​​​​, 489.31 करोड़ की शराब और 395.39 करोड़ कैश शामिल है। कैश सहित सभी सामानों को मिलाकर हर दिन करीब 100 करोड़ रुपए सीज किए जा रहे हैं।

एक नजर जब्ती पर

0 नकदी रकम – तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 53 करोड़ कैश, तेलंगाना में 49 करोड़, महाराष्ट्र में 40 करोड़, कर्नाटक और राजस्थान में 35-35 करोड़ रुपए से ज्यादा जब्त किए गए हैं।

0 शराब – कर्नाटक में सबसे ज्यादा 124.3 करोड़ की शराब सीज की गई। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 51.7 करोड़, राजस्थान में 40.7 करोड़, उत्तर प्रदेश में 35.3 करोड़ और बिहार में 31.5 करोड़ रुपए की शराब जब्त की गई।

0 ड्रग्स जब्ती- में गुजरात सहित ये 5 राज्य सबसे आगे हैं। गुजरात से सबसे ज्यादा करीब 485.99 करोड़ रुपए के ड्रग्स बरामद किए गए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 293.02 करोड़, पंजाब में 280. 81 करोड़, महाराष्ट्र में 213.56 करोड़ और दिल्ली में 189. 94 करोड़ के ड्रग्स जब्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *