Ease of Living Lndex : रायपुर सर्वश्रेष्ठ, सूची में 7वें स्थान पर…मेयर समेत इन्हें किया सम्मानित

Ease of Living Lndex : रायपुर सर्वश्रेष्ठ, सूची में 7वें स्थान पर…मेयर समेत इन्हें किया सम्मानित

Ease of Living Lndex: Raipur is the best, 7th in the list… honored with the Mayor

Ease of Living Lndex

रायपुर/नवप्रदेश। Ease of Living Lndex : केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2021 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को देश के बेहतर रहने योग्य शहरों की सूची में 7वें नम्बर पर रखा गया है। इस इंडेक्स में पुणे को देश के नम्बर 1 शहर का स्थान प्राप्त हुआ है।

मेयर समेत इन्हें किया गया सम्मानित

रायपुर शहर को सम्मानित किये जाने से अभिभूत होकर आज नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक के प्रारम्भ होने के बाद नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा का बुके देकर सम्मान किया। यह सम्मान एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, आकाश तिवारी द्वारा किया गया। सभापति प्रमोद दुबे ने इस उपलब्धि के लिये रायपुर नगर निगम के समस्त पार्षदगणों को सराहते हुए आसंदी से हार्दिक (Ease of Living Lndex) बधाई दी।

नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी का सभापति श्री प्रमोद दुबे ने आसंदी से नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक में स्वागत किया। इस दौरान नगर निगम सामान्य सभा की बैठक में पहुंचने पर आसंदी से सभापति दुबे ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा का स्वागत किया।

नंबर वन बनाने महापौर अपनी बात राष्ट्रीय मंचों पर प्रमुखता से रखते थे

यहां यह बताना जरूरी है कि, रायपुर नगर निगम के (Ease of Living Lndex) महापौर एजाज़ ढेबर रायपुर शहर को देश में नम्बर 1 बनाने के अपने नगरहितकारी संकल्प को समय-समय पर राष्ट्रीय मंचों पर प्रमुखता से रखते आ रहे हैं।

बता दें कि राजधानी रायपुर ने विगत कुछ वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित की है। पिछले वर्ष भी रायपुर को टॉप 10 शहरों में रखा गया था। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के अलग-अलग कैटगरी के स्तंभ वार लिस्ट में रायपुर को भौतिक संसाधनों की उपलब्धता के लिए5वां स्थान मिला है, साथ ही बिलासपुर को संस्थागत कार्यों के लिए 5वें स्थान पर रखा गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *