Earthquake Viral Picture : धूल से सनी यह बच्ची भूकंप के बाद एकमात्र जीवित सदस्य
नई दिल्ली। Earthquake Viral Picture : जी हां, मुस्कुराती हुई धूल से सनी हुई इस छोटी सी बच्ची को भी इस बात का एहसास नहीं है कि उसके माता-पिता, परिवार, कुटुंब सब कुछ इस भूकंप ने उजाड़ दिया है। अफगानिस्तान में बुधवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। मौतें इतनी हुई कि अब शायद गिनती भी न की जा सके, पर इस सब के बीच इस नन्हीं सी जान इसमें अपनों को ढूंढने की कोशिश कर रही है।
दरअसल, भूकंप के बाद अफगानिस्तान की एक बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि बुधवार को आए भूकंप के बाद यह बच्ची अपने परिवार की आखिरी जीवित सदस्य है।
पत्रकार ने ट्वीटर पर किया पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि बुधवार को आए भूकंप के बाद यह बच्ची अपने परिवार की आखिरी जीवित सदस्य है। बच्ची की फोटो में उसके चेहरे पर मिट्टी लगी दिख रही है। इसके अलावा बैकग्राउंड में भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त घर दिख रहा है।
इस फोटो को वहां के एक पत्रकार ने ट्वीटर पर पोस्ट किया (Earthquake Viral Picture) है। जिसमें फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि ‘ यह बच्ची संभवत: अपने परिवार की बची शायद इकलौती जीवित सदस्य है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने बच्ची के परिवार के जिंदा सदस्यों को खोजने की कोशिश की, यह बच्ची तीन साल की लग रही है।’ उनके ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स भावुक करने वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।