अरुणाचल के बाद भूकंप के झटकों से हिला नेपाल
-
हाई अलर्ट पर आपातकालीन सेवाएं
नईदिल्ली । अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात 1.45 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई। सिर्फ अरुणाचल में ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 6.14 मिनट पर नेपाल में आए ताजा झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया।
यहां 11 मिनट के अंदर दो झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 5.2 थी। दूसरी बार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर नेपाल की धरती हिली। इस बार तीव्रता 4.3 मापी गई। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। भूकंप की जानकारी मिलने के बाद नेपाल की आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले 9 अप्रैल की सुबह नेपाल के प्रदेश नंबर सात के तीन जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप से किसी भी तरह नुकसान नहीं हुआ था।