Ear Pain Home Remedies: कान के दर्द का घरेलू इलाज

Ear Pain Home Remedies: कान के दर्द का घरेलू इलाज

Ear Pain Home Remedies, 100 grams mustard oil, Ratanjot required,

Ear Pain Home Remedies

कान के दर्द के इलाज (Ear Pain Home Remedies) के लिए 100 ग्राम सरसों का तेल (100 grams mustard oil) व 10 ग्राम रतनजोत की आवश्यकता पड़ती (Ratanjot required) है। इसके लिए सर्वप्रथम एक कलईदार बर्तन में 10 ग्राम सरसों के तेल को लेकर हल्की-हल्की आग पर पकायें।

जब तेल के गर्म होने की आवाज आनी प्रारम्भ हो जाए, तब इसके अन्दर 10 ग्राम रतनजोत कूटकर डाल रतनजोत जब तक पूर्णरूप से जल न जाये, तब तक अग्नि पर उसे रखा रहने दें। उसके बाद ठण्डा होने पर इसको छानकर शीशियों में भरकर रख लें। इसका रंग देखने में लाल होगा।

इसको मिलाकर आवश्यकतानुसार 2-3 बूंद कान (Ear Pain Home Remedies) मे नित्य डाला करें। यह मिश्रण (दवाई) कर्णस्राव, बहरापन व कान की पीड़ा में काफी महत्वपूर्ण व उपयोगी तथा लाभप्रद है। 100 ग्राम धतूरे के पत्तों का रस तथा इतनी ही मात्रा में तिल के तेल को मिलाकर कलई के बर्तन में हल्की अग्नि पर पकायें।

जब आधा रस पकते-पकते जल जाए तो आक के 7 पत्ते लेकर उनको मीठे तेल से रगड़कर (चुपड़कर) उनके ऊपर नमक लगायें और फिर उन पत्तों को भी इस तेल में डालकर जलने दें। (Ear Pain Home Remedies) उसके बाद उस रस को नीचे उतारकर मोटे कपड़े में छानकर शीशी में सुरक्षित करें तथा आवश्यकता के समय एक-दो बूंद कान में डालें। इस औषधि से कर्णस्राव, कर्णपीड़ा आदि व्याधियां खत्म हो जायेंगी।

  • प्रात:काल मौसम के अनुसार गरम या ठण्डे पानी में नीबू निचोड़कर पीने से कान बहना बन्द हो जाता है। प्याज के रस को गर्म करके कान में डालते रहने से भी बहरापन दूर होने में सहायता मिलती है।
  • प्याज के रस को गर्म करके छानकर एक या दो बूंद कान में डालने से दर्द तुरन्त शान्त हो जाता है।
  • कान के बहरेपन में लहसुन की आठ-दस गुत्थियां, 50 ग्राम तिल के तेल में पकाकर और छानकर नित्य एक-दो बूंद कान में डालने से बहरापन कम हो जाता है। सरसों के तेल में लौंग अथवा लहसुन अच्छी प्रकार से जलाकर उस तेल को कान में डालने से दर्द, मवाद बहना तथा सामान्य घाव ठीक हो जाता है।
  • -50 ग्राम तिल्ली के तेल में 1 तोला सिन्दूर और लहसुन की एक-दो तुरियां पकाएं। लहसुन के जल जाने पर तेल को छानें तथा एक-दो दिन तक नित्य कान में डालने से कान की मवाद, खुजली आदि रोग नष्ट हो जाते हैं। तुलसी के पत्तों का रस गरम करके कान में डालने से दर्द में आराम होता है। (Ear Pain Home Remedies)

  • सर्दी के कारण कान में भयंकर दर्द हो तो ब्राण्डी की एक या दो बूंद डालने से भी कान का दर्द ठीक हो जाता है।
  • कान में मैल आदि साफ करने के लिए हाइड्रोजन-पैरा-आक्साइड आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

कान के सामान्य दर्द में सरसों के तेल को गर्म करके एक-दो बूंद कान में डालने से आराम मिलता है। यदि कोई कीड़ा आदि कान में चला गया हो तो यह तेल डालने से बाहर आ जाता है।

गरम पानी की पिचकारी से साफ करने का प्रयत्न नहीं करना चाहिए। इससे कान में जख्म और गहरा हो जाता है। यदि कान के लिए तत्काल आराम की आवश्यकता हो तो सिरस के पत्तों को निचोड़कर रस निकालें, फिर समोषण करके कान में डालने से तत्काल आराम मिलता है।

यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें।

https://www.youtube.com/watch?v=hLcAuceiiLs
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *