E-Transit Pass System Restarted : सीएम बोले- ''न गड़बड़-न घोटाला'' अब ईमानदारी का बोलबाला

E-Transit Pass System Restarted : सीएम बोले- ”न गड़बड़-न घोटाला” अब ईमानदारी का बोलबाला

CM Appreciation Raipur Police :

CM Appreciation Raipur Police :

रायपुर/नवप्रदेश। E-Transit Pass System Restarted : एक बार फिर से ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास शुरू हो गया है। CM विष्णुदेव साय बोले- ”न गड़बड़-न घोटाला” अब ईमानदारी का बोलबाला रहेगा। कोयला समेत कई खनिजों में ई-ट्रांजिट पास शुरू किया गया है। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास शुरू हो गया है। कोयला समेत कई खनिजों में ई-ट्रांजिट पास शुरू किया गया है।

बता दें कि जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, उस वक्त ई-ट्रांजिट पास ऑनलाइन की जगह मैनुअल किया जाता था। इधर, कांग्रेस सरकार के मैनुअल प्रक्रिया को लेकर ED ने जांच की है। हालांकि अब ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजिट पास करने की व्यवस्था पूरी की जाएगी।

ऑनलाइन पास शुरू होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, ”न गड़बड़-न घोटाला” छग सरकार में ईमानदारी का बोलबाला है। खनिजों के परिवहन में पारदर्शिता आएगी और राजस्व का कार्य भी बढ़ेगा। छत्तीसगढ़भष्टाचार मुक्त बनेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed