Dustbin in Car : कार में डस्टबिन रखना अनिवार्य, मेयर ने राहगीरों को किया जागरूक

Dustbin in Car : कार में डस्टबिन रखना अनिवार्य, मेयर ने राहगीरों को किया जागरूक

Dustbin in Car: It is mandatory to keep dustbin in the car, the mayor made the passers-by aware

Dustbin in Car

रायपुर/नवप्रदेश। Dustbin in Car : रायपुर में अब कार ड्राइव करते वक्त भीतर डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा। गाड़ियों के शो रूम से निकलने वाली कारों को बिना डस्टबिन के डिलिवर नहीं किया जा सकेगा। नई कार चालकों को भी डस्टबिन रखना देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने की जद्दोजेहदअनिवार्य होगा। शहर को साफ रखने के मकसद से ये निर्देश महापौर एजाज ढेबर ने सभी ऑटो डीलर्स को दिए हैं।

देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने की जद्दोजेहद

शुक्रवार को महापौर एजाज ढेबर ने जय स्तंभ चौक पर लोगों के बीच जाकर कार ड्राइव (Dustbin in Car) कर रहे लोगों को डस्टबिन बांटे। उन्होंने लोगों से कहा कि वो इसे अपनी गाड़ी के अंदर रखें और कचरा इसी में जमाकर सही जगह पर फेकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है।

महापौर के साथ जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

महापौर के साथ जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इस मौके पर महापौर के साथ सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर पारवानी, उदगम सामाजिक सेवा संस्था छत्तीसगढ़ की पदाधिकारी अनिता खंडेलवाल, एमआईसी सदस्य सुन्दर लाल जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, जोन 2 अध्यक्ष हरदीप सिंह होरा बंटी भी मौजूद रहे।

ट्रैफिक सिग्नल पर बांटे डस्टबीन

राजधानी के हृदयस्थल जयस्तंभ चौक के आसपास ट्रैफिक सिग्नलों पर डस्टबिन (Dustbin in Car) बांटकर वाहन चालकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मेयर ने कहा कि हम सभी का संकल्प है कि जनभागीदारी से रायपुर शहर देश का नंबर 1 बनाना है। उन्होंने कहा कि, अक्सर देखा गया है कि डस्टबीन नहीं होने के कारण कार चालक एवं कार में बैठे लोग गुटखा पाउच रेपर, पन्नी, प्लास्टिक आदि कार बैठे-बैठे सडक पर डाल देते है, जिससे सड़क पर गंदगी फैली दिखती है। यदि कार चालक कार में डस्टबीन रखकर चलेंगे एवं पाउच रेपर आदि सड़क पर न डालकर डस्टबीन में रखेंगे। इससे शहर साफ़ सुथरा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *