CG विधानसभा प्रश्नकाल में विधायक मोहले ने खाद बीज के प्रश्न पर कृषि मंत्री नेताम को घेरा..

CG विधानसभा प्रश्नकाल में विधायक मोहले ने खाद बीज के प्रश्न पर कृषि मंत्री नेताम को घेरा..

During the CG assembly question hour, MLA Mohle surrounded Agriculture Minister Netam on the question of fertilizer and seeds.

CG assembly question hour

रायपुर/नवप्रदेश। CG assembly question hour: प्रश्नकाल की शुरुआत होते ही विधायक पुन्नूलाल मोहले ने मंत्री कृषि मंत्री रामविचार नेताम से पूछा कि रासायनिक खाद और बीजों के भंडारण के क्या नियम है। जवाब में मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि सिंगल लॉक और डबल लॉक के जरिए वितरण होता है। सिंगल लॉक में सहकारी समिति और डबल लॉक प्राइवेट फर्म से लेकर मांग के अनुरूप वितरण करते हैं।

इसी बीच भाजपा विधायक ने मंत्री (CG assembly question hour) को घेरते हुए पूछा कि सिंगल लॉक यानी सहकारी समिति से ज्यादा डबल लॉक प्राइवेट फर्म से खरीदी होती। क्या मंत्री जी कोई नीति बनाएंगे। मंत्री ने कहा- इसकी जांच कराएंगे, नीति बनाएंगे। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मोहले जी आपका प्रश्न हो गया है। इस मोहले जी बोले कि मेरे प्रश्न को अजय चंद्राकर जी ने पूछ लिया। जिस पर स्पीकर डा. रमन सिंह ने कहा दूसरे के प्रश्न को हाईजैक न करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *