दुर्ग के एस.आर.अस्पताल की टीम ने बचाई नन्हे बालक की जान, बच्चे को मिला जीवन दान

दुर्ग के एस.आर.अस्पताल की टीम ने बचाई नन्हे बालक की जान, बच्चे को मिला जीवन दान

Durg's SR Hospital team saved the life of the little boy, the child got life donation

S.R.Hospital

दुर्ग/नवप्रदेश। दुर्ग शहर के चिखली धमधा रोड़ स्थित एस.आर.हॉस्पिटल (S.R.Hospital) के चिकित्सकों ने एक 6 साल के बच्चे को नया जीवन दिया है। अब बच्चे को स्वस्थ पाकर परिजनों को ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

दरअसल, बीती दिनों एक 6 साल का बच्चा प्रतिक दुर्घटना का शिकार हो गया था। जिसमे बच्चे के सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट लगने की वजह से सर के अंदर हड्डी के कई टुकडे हो चुके थे। बच्चे के कान से खून का रिसाव हो रहा था। राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ क्षेत्र से परिजन इस बच्चे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एस.आर.हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। भर्ती के वक्त बच्चा प्रतिक बेहोशी के स्थिति में था। बच्चे को P.I.C.U. में भर्ती कर तत्काल इलाज प्रारंभ किया गया।

अस्पताल (S.R.Hospital) के डॉक्टरों में बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन, न्यूरो फिजिशियन एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ व P.I.C.U. के इंचार्ज डॉक्टर की संयुक्त टीम के मार्गदर्शन में तत्काल इलाज प्रारंभ किया गया l सी.टी. स्कैन की जांच में पाया गया कि हड्डियां तो टूटी ही है साथ में सर के पिछले हिस्से में भी काफी सूजन है एवं काफी मात्रा में खून जम गया है। कान-नाक गला विशेषज्ञ डॉ अंकिता जोशी ने कान से बह रहे खून को रोकने का इलाज तत्काल प्रारंभ किया। जिससे मरीज प्रतीक को इलाज का लाभ मिला और 48 घंटे के भीतर कान से खून बहना बंद हो गया।

भर्ती के दौरान प्रारंभ के 5 दिनों तक 6 साल का बच्चा प्रतीक बेहोशी के स्थिति में था । मरीज के होश में आने के बाद प्रतिक अपने माता पिता को भी नहीं पहचान रहा था ।अस्पताल के न्यूरो फिजिशियन डॉ राजेश पी ने बच्चे का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया। डॉ राजेश पी के द्वारा किए गए उपचार से मरीज को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होने लगा धीरे-धीरे बच्चा अपने माता पिता को पहचानने लगा।

धीरे-धीरे बच्चा खाने पीने लगा और स्थिति में भी सुधार होने लगा। इलाज के दौरान सी.टी. स्कैन की जांच व अन्य जांच कराई गई जिसमें दिन प्रतिदिन मरीज की स्थिति में सुधार देखने को मिला।

मरीज प्रतीक के परिजन माता पिता ने बताया कि बच्चा बहुत ही गंभीर परिस्थिति में अस्पताल में आया था। डॉक्टरों एवं नर्सों व अन्य टीम के सभी सदस्यों ने काफी मेहनत की एवं मेरे बच्चे को नया जीवन प्रदान किया । परिजनों ने बताया कि मेरे बच्चे का बिना ऑपरेशन के इलाज किया गया अब बच्चा पूर्णत: स्वस्थ हैं। बच्चे को छुट्टी करा कर घर ले जा रहे हैं।

अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रंजन सेन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बच्चे को फॉलो अप के लिए 5 दिन बाद बुलाया गया है, वर्तमान में बच्चा स्वस्थ है।

Durg's SR Hospital team saved the life of the little boy, the child got life donation
S.R.Hospital

अस्पताल (S.R.Hospital) के बाल व शिशु रोग विभाग प्रमुख डॉ. एस. पी. केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया की अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे अस्पताल में सस्ता एवं सुलभ इलाज प्रदान किया जाता है। एस. आर. हॉस्पिटल ट्रॉमा यूनिट में सभी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं कुशल नर्सिंग स्टाफ के द्वारा इलाज किया जाता है । जिसमें हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मरीजों की डिलीवरी भी ऑपरेशन के द्वारा कराई जाती है । प्रमुख रूप से डॉक्टर सुशांत कांडे, डॉ पवन देशमुख, डॉ राजेश पी, डॉ विवेक, डॉ हिमांशु, डॉ संदीप ओझा, डॉ रजत डेहरिया, नर्सिंग स्टाफ अपर्णा, आभा खूंटे, सुचित्रा पैकरा, ममता साहू, सरिता कवाडकर, हरि साहू, सीमा पाटले, सीमा बरहरे, उषा रजक व अन्य द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। अस्पताल के चेयरमैन द्वारा बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अस्पताल की टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *