दुर्ग मेंं सौतेले पिता ने चार साल के मासूम को पीट-पीटकर मार डाला

दुर्ग मेंं सौतेले पिता ने चार साल के मासूम को पीट-पीटकर मार डाला

durg step father kill his son, nevai thana, navpradesh,

durg step father kill his son

दुर्ग/नवप्रदेश। दुर्ग (durg step father kill his son) जिले के नेवई (nevai thana) थाना इलाके में शराब के नशे में सौतेले पिता ने अपने चार साल के मासूम बेटे सलमान की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार यादव ने बताया कि बीती रात दुर्ग (durg step father kill his son) जिले के नेवई थाना (nevai thana) क्षेत्र के नेवई भाठा में आरोपी विजय बर्राल का शराब के नशे में पत्नी से देर रात विवाद हो गया।

पति इसी बीच मासूम बेटे को पीटने लगा, जिससे वह बेहोश हो गया। किसी तरह पत्नी उसे उतई सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने ब’चे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मां सलमा बेगम की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। छाया प्रतीकात्मक।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *