दुर्ग पुलिस हर भिखारी की करेगी पहचान, थानों को रिकॉर्ड बनाकर देने के निर्देश

दुर्ग पुलिस हर भिखारी की करेगी पहचान, थानों को रिकॉर्ड बनाकर देने के निर्देश

बढ़ती चोरी और अपराध में संलिप्तता को लेकर अलर्ट, सभी थानों को रिकॉर्ड बनाकर रखने के निर्देश

भिलाई नवप्रदेश संवाददाता/ जिले में भिखारियों की संख्या अचानक तेजी से बढ़ी है। इसके साथ ही चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। इसे देखते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को भिखारियों का पूरा रिकॉर्ड चेक कर थाने में रखने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने इस संबंध में जो पत्र थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को लिखा है कि भिक्षावृत्ति रोक लगाने के साथ ही भिखारियों का पूरा रिकॉर्ड जांचना है।

उन्होंने लिखा कि शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली मोहल्ले, सेक्टर, टाउनशिप एरिया, वैशालीनगर, उल्लासनगर,अय्यप्पा नगर, सुपेला, नेहरूनगर चौक सहित अन्य स्थानों भीख मांगने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसलिए जितने भी भिखारी जिले में आए हैं या पहले हैं। उन सभी का पूरा रिकार्ड, वो कहां से आए हैं, यहां क्यों भीख मांग रहे हैं। उनका पुराना आपराधिक रिकार्ड है या नहीं। इसका पता करके पूरा रिकार्ड रखा जाएगा।

सिग्नल में दिखते हैं बाहर से आए भिखारी

शहर के जितने भी सिग्नल्स हैं वहां पर भीख मांगने वालों संख्या बढ़ी है। यह सभी लोग मजबूरी में काम और व्यवसाय के अभाव में भीख मांगते हैं, लेकिन इसकी आड़ में अपराध भी बढ़ रहे हैं। कई लोग इसका फायदा उठाकर घरों की रेकी से लेकर जेब काटने और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।

आम आदमी पार्टी ने एसपी को लिखा था पत्र

आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंह ने इस संबंध में एसपी को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में लिखा कि भिक्षावृत्ति को लेकर देश में कानून तो है लेकिन उसपर अमल नहीं किया जा रहा है। लगातार गांजा अवैध शराब, मार्केट में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसमें कहीं ना कहीं दूसरे प्रदेश से आकर यहां भीख मांगने वालों की संलिप्तता होती है। ऐसे में पुलिस को चाहिए वो बाहर आकर यहां व्यवसाय, नौकरी या भीख मांगने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड रखना चाहिए। भीख मांगने की आड़ में बहुत लोग दूसरे प्रदेशों से यहां आकर अलग-अलग अपराधों को अंजाम देते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *