BIG BEAKING : दुर्ग जिले में 20 से 30 सितंबर तक लगेगा लॉकडाउन, शराब दुकानें…
दुर्ग, नवप्रदेश । दुर्ग (durg lockdown) जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 20 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन (lockdown in durg) का निर्णय लिया है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों की ओर से भी आग्रह किया गया था। स्थितियों पर विचार कर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है। लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।
दुर्ग (durg lockdown) कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि लॉकडाउन (locdkdown in durg) का पूरी तरह से पालन करें।
इस समय असावधानी बरती गई तो कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने में गंभीर परेशानी हो सकती है। कलेक्टर ने कहा है कि लॉकडाउन का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकना है। इस समय नागरिकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है कि वे संयम का परिचय देते हुए लॉकडाउन को सफल बनायें ताकि जिले को संक्रमण से मुक्त करने की बड़ी लड़ाई में सफलता मिल सके।
बढ़ते केस और चर्चा के बाद फैसला
राजधानी रायपुर के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में दुर्ग संभाग में तेजी से बढ़े हैं। इसके बाद राजनांदगांव, रायगढ़ और बिलासपुर जिले में मरीजों की संख्या है। रोजाना मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़ों को देखते हुए चिंतित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों के अलावा प्रशासनिक स्तर पर भी विचार-विमर्श के बाद 10 दिनों का लॉकडाउन करने का निर्णय दुर्ग कलेक्टर व्दारा लिया गया है।