Durg Land Scam : दुर्ग में 305 हेक्टेयर जमीन हेराफेरी कांड…दो पटवारी निलंबित…18 का तबादला…

Durg Land Scam
Durg Land Scam : दुर्ग जिले में ऑनलाइन भुइंया एप के जरिए 305.866 हेक्टेयर शासकीय और निजी जमीन के रिकार्ड में हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है। जांच में संलिप्तता पाए जाने पर पाटन के पटवारी मनोज नायक और अहिवारा के पटवारी कृष्ण कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 18 अन्य पटवारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि प्रभावित सभी रिकार्ड को सुधार लिया गया है।
यह हेराफेरी ग्राम मुरमुंदा, अछोटी, चेटुवा और बोरसी के भूमि रिकार्ड में की गई थी। जांच के अनुसार, पटवारियों की लॉगिन आईडी का इस्तेमाल कर शासकीय और निजी जमीन को गलत तरीके से अन्य लोगों के नाम कर दिया गया। इसमें ग्राम मुरमुंदा की 75 हेक्टेयर सरकारी और 22 हेक्टेयर निजी, अछोटी की 45.304 हेक्टेयर सरकारी और 27.087 हेक्टेयर निजी, चेटुवा की 87.524 हेक्टेयर सरकारी और बोरसी की 47.742 हेक्टेयर निजी जमीन(Durg Land Scam) का नामांतरण किया गया।
संभागायुक्त एस.एन. राठौर ने बताया कि आईडी हैकिंग के पहलू की जांच के लिए एनआईसी से रिपोर्ट मांगी गई है। मामले में फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर बैंक से लोन भी पास कराया गया था। दो लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी नामों की पुष्टि की जा रही है। प्रशासन(Durg Land Scam) ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।