Corona: इस जिले में 14 दिनों की जगह अब 28 दिन रहना होगा होम आइसोलेट में
दुर्ग/नवप्रदेश। दुर्ग जिले (Durg District) में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) की संभावना वाले लोगों की क्वारंटाइन के दौरान आइसोलेट (corona home quarantine) रहने की अवधि 14 दिनों (14 days) से बढ़ाकर (increased) अब 28 दिन (28 day) कर दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले क्वारंटाइन ( quarantine ) की अवधि 14 दिनों की थी। कोरोना पॉजिटिव की संभावना होने पर लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन (corona home quarantine) या मेडिकल सेंटर, चिन्हित अस्पतालों में क्वाराटाइन किया जाता था। दुर्ग जिले के सीएमएचओ डॉ जीएस ठाकुर ने बताया कि अब इस अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब ऐसे लोगों को 28 दिनों तक आइसोलेट रहना होगा।
वहीं विधायक अरूण वोरा ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कोरोना महामारी रोकने और इस बीमारी से पीडि़त लोगों के इलाज के लिए चर्चा की। वोरा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीज मिलने पर जिले के शंकराचार्य हास्पिटल में इलाज की व्यवस्था की गई है। विदेश या दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों को अब एसआर हास्पिटल में क्वारंटाइन अवधि में रखा जाएगा।