Durg-Bhilai Breaking : आकाशगंगा मार्केट जलमग्न, दुकानों में तैर रहे Ac, पंखे, फ्रीज

Durg-Bhilai Breaking : आकाशगंगा मार्केट जलमग्न, दुकानों में तैर रहे Ac, पंखे, फ्रीज

Durg-Bhilai Breaking :

Durg-Bhilai Breaking :

निगम और जिला प्रशासन की बदइंतज़ामी की खुली पोल

दुर्ग/भिलाई/नवप्रदेश। Durg-Bhilai Breaking : दुर्ग और भिलाई में महज़ चंद घंटों की बारिश में नगर का व्यव्सायिक परिसर आकाशगंगा जलमग्न हो गया है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की ग्राउंड फ्लोर की सभी दुकानें पानी में डूब गई हैं। रातभर की तेज बारिश से दुकानदारों को लाखों रूपये का नुक्सान पहुंचा है।

खासकर इलेक्ट्रॉनिक और होम एप्लायंसेस वाले कारोबारियों ने जब दुकान सभी महंगे सामान पानी में तैरते मिले। दुकान खोलते ही बारिश के पानी में तैरते ऐसी, फ्रिज, टीवी और पंखे समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम का ख़राब होना तय है।

जानकारी के मुताबिक आकाशगंगा कॉम्लेक्स में पानी भरने की गुंजाइश देखते हुए कारोबारियों ने निगम को व्यवस्था करने की गुहार लगाई थी। रातभर हुई बारिश कुछ देर के लिए रुकि और फिर आज सुबह से रफ़्तार पकड़ ली।

समाचार लिखे जाने तक बारिश से हुए नुक्सान का आंकलन और महंगे इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स को सहेजने के लिए मशक्कत कर रहे थे। तब तक निगम की तरफ से कोई मोटर पंप तक की और पानी बहार करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम का बंदोबस्त नहीं किया जा सका था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *