कोचिंग संस्थानों को सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य : अधिकारियों की टीम द्वारा की जा रही जांच
दुर्ग । दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में विभिन्न कोचिंग संस्थान संचालित हैं। इन संस्थाओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोचिंग कर रहे हैं। विगत दिनों सूरत में संचालित कोचिंग संस्थान में हुई आगजनी की दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री अंकित आनंद द्वारा अधिकारियों की टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए गए थे। भिलाई नगर पालिक निगम क्षेत्र के लिए श्री अतुल विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) भिलाई नगर एवं भवन अनुज्ञा अधिकारी नगर पालिक निगम भिलाई को भिलाई नगर निगम क्षेत्र स्थित सम्पूर्ण क्षेत्र की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी तरह सुश्री ज्योति पटेल, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व), दुर्ग शहर एवं भवन अनुज्ञा अधिकारी नगर पालिक निगम दुर्ग को दुर्ग नगर पालिक निगम क्षेत्र स्थित सम्पूर्ण क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई थी। अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थाओं की जांच की गई। साथ ही सुरक्षा मापदण्डों के लिए किए गए उपायों का संघनता से जांच की गई। कोचिंग संस्थाओं को किसी अप्रिय घटना घटित ने हो, इस संबंध में सभी आवश्यक सुरक्षा मापदण्डों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा अपने संज्ञान में स्वतः की जा रही है जांच
उल्लेखनीय है कि भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा विभिन्न संस्थाओं को विशेष प्रयोजन के लिए जमीन आबंटित किया गया है। जिस प्रयोजन के लिए जमीन आबंटित की गई थी, उसका पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए अपने संज्ञान में लेकर स्वतः जांच कर रही है। निर्धारित प्रयोजन के अतिरिक्त अन्य प्रयोजन के लिए भूमि का उपयोग नहीं पाए जाने पर बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा अपने स्तर पर संबंधित प्रकरण का निराकरण किया जाएगा।