Durd News : ZC ला लक्ष्मी चंद्राकर शामिल हुई काव्य गोष्ठी में, हुआ पत्रकारों का सम्मान
दुर्ग, नवप्रदेश। लक्ष्मी चंद्राकर की आधिकारिक यात्रा और राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी में पधारे कवियों का सम्मान कार्यक्रम होटल गार्नेट इन में गरिमापूर्ण सम्पन्न हुआ। ZC मुख्य अतिथि के समक्ष क्लब की अध्यक्ष PMJF ला मीनाक्षी अग्रवाल ने अध्यक्षीय एवं कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सचिव ला शशिप्रभा गुप्ता ने 1 जुलाई से अब तक सम्पन्न सेवा औरजच प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य वक्ता श्रीमती शिरोमणी माथुर जो दल्लीराजहरा से पधारी थी ।
ZC ने अपने उदबोधन में क्लब के कार्यो की सराहना की। माथुर और कवि नीलम जायसवाल , नरेन्द्र देवांगन , हरीश रूपड़ा , ला विजय गुप्ता ने अपनी सार गर्भित कविता का पाठ किया ।
कवियों ने एवं सदन ने एक स्वर में आवाज उठाई की हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा अब तक मिल जाना चाहिए। इस दिशा में 🌹सार्थक🌹प्रयास करें। कार्यक्रम का शानदार संचालन ला रूचि सक्सेना ने किया। आभार सचिव ला शशिप्रभा गुप्ता ने किया।