Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : नकली शराब पीने से 21 की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के ओदश

duplicate liquor, punjab, 21 person, die, navpradesh,

duplicate liquor, 21 perosn die

चंडीगढ़/नवप्रदेश। नकली शराब (duplicate liquor) पीने पंजाब (punjab) में 21 लोगोंं की मौत (21 person die) हो गई। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के तीन जिलों अमतृसर, तरणतारण और बटाला में नकली शराब पीने से मौतों के मामले सामने आए हैं। कुल 21 लाेगों की मौत (21 persons die) हुई है।

पंजाब (punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए घटना की बारे में मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक, बटाला जिले में पांच लोगों की नकली शराब (duplicate liquor) पीने से मौत हो चुकी है और एक की हालत गंभीर है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले की जांच के लिए समिति बनाई है, यह समिति घटना के बारे में पता लगाएगी। साथ ही इसके पीछे के मुख्य कारणों की भी जांच की जाएगी।

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच समिति को दी पूरी छूट

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच में तेजी के लिए इस समिति को पूरी छूट दी है। उन्होंने दो टूक कहा है कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 30 जुलाई की शाम को मुछल में संदिग्ध हालत में दो लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह अभी तक कुल 21 लोगों की जान जा चुकी है।

Exit mobile version