Dukhad Murder : दुखद...! नाबालिग ने सिर्फ इस बात पर छठ व्रती महिला की कर दी हत्या

Dukhad Murder : दुखद…! नाबालिग ने सिर्फ इस बात पर छठ व्रती महिला की कर दी हत्या

Dukhad Murder : Sad...! Minor killed Chhath fasting woman just on this matter

Dukhad Murder

सहरसा/नवप्रदेश Dukhad Murder : बिहार के सहरसा में छठ व्रती 40 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पटाखा फोड़ने से मना करने पर हुए विवाद में 14 साल के लड़के ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित परिवार ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा टोला के वार्ड नंबर-2 की घटना है।

पटाखे फोड़ने से मना किया तो दे दी मौत

गौरतलब है कि शीला देवी वार्ड (Dukhad Murder) नंबर-2 में रहती थी। जिसने शनिवार को पड़ोस में रहने वाले 14 साल के सुड्डू कुमार को दरवाजे पर पटाखे फोड़ने से मना किया था। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सुड्डू चाकू लेकर आया और महिला पर कई वार किए। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन उसे उपचार के लिए नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार में मातम

उधर, वारदात को लेकर महिला के बेटे रोहित कुमार ने बताया कि वो लड़का दरवाजे पर पटाखे फोड़ रहा था। इसको लेकर मां ने उसे मना। यही बात उसे नागवार गुजरी और इसी उसने चाकू से गोदकर मां को लहूलुहान कर दिया और भाग गया। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से परिवार में मातम पसर गया। जहां छठ की खुशियां और तैयारियां थीं वहां अब चीत्कार गूंज रही है। महिला की मौत से गांव के लोग सदमे में हैं। इस घटना पर डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की (Dukhad Murder) जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *