DSP Wife Birthday Viral Video : सरकारी गाड़ी पर ग्लैमर का खेल…! DSP पत्नी के बर्थडे स्टंट पर हाईकोर्ट का एक्शन मोड…अब स्टाइल नहीं…जवाबदेही तय होगी…

रायपुर/बलरामपुर, 5 जुलाई| DSP Wife Birthday Viral Video : एक बर्थडे पार्टी ने अब सवालों की बारिश शुरू कर दी है। मामला सिर्फ एक केक, नीली बत्ती और कुछ स्टंट का नहीं, बल्कि सरकारी गरिमा, जिम्मेदारी और नियमों के उल्लंघन का बन गया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अब इस पूरे मसले पर न केवल सख्ती दिखाई है, बल्कि सीधे राज्य के मुख्य सचिव से जवाब तलब कर लिया है।
क्या था वायरल वीडियो?
बलरामपुर में तैनात डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे दोस्तों संग एक नीली बत्ती लगी XUV700 गाड़ी की बोनट पर बैठकर केक काटती दिखीं। जगह थी—एक होटल का ओपन एरिया, और अंदाज़ था पूरी तरह ग्लैमर (DSP Wife Birthday Viral Video)भरा। लेकिन यही “शो-ऑफ” अब कानूनी पेंच में फंस चुका है।
हाईकोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट ने इस वीडियो को लेकर स्वतः संज्ञान लिया।
चीफ जस्टिस की बेंच ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि अभी तक क्या कार्रवाई हुई?
अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद है—तब तक शपथपत्र सहित जवाब देना अनिवार्य किया गया है।
सिर्फ ड्राइवर पर कार्रवाई, असली सवाल अनछुए!
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने मात्र वाहन चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। लेकिन वीडियो की मूल स्टार—डीएसपी की पत्नी—और सरकारी वाहन के इस्तेमाल पर कोई स्पष्ट कार्यवाही नहीं की (DSP Wife Birthday Viral Video)गई। यही कारण है कि अब न्यायालय ने सीधा सवाल उठाया है:
“अगर यह निजी गाड़ी थी तो नीली बत्ती किस आधार पर लगी थी? और अगर सरकारी थी, तो उसका इस तरह इस्तेमाल कैसे किया गया?”
लापरवाही नहीं, अब जवाबदेही तय होगी
इस मामले ने एक बड़ा संदेश दिया है—अब पब्लिक पोस्ट पर बैठे लोगों की निजी ज़िंदगी भी सार्वजनिक जवाबदेही के दायरे में (DSP Wife Birthday Viral Video)आएगी। सोशल मीडिया पर स्टाइल में दिखने की चाह अब न्यायिक समीक्षा में उलझ सकती है।