DSP Transfer : 7 डीएसपी का हुआ तबादला, फरहान को EOW और देवस्थले को ACB में मिली पोस्टिंग

DSP Transfer EOW
रायपुर/नवप्रदेश। DSP Transfer : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को ही IG-SP की कॉन्फ्रेंस में पुलिस को फिल्ड में धमक होने का निर्देश दिया था। इसी का ही नतीजा है कि शनिवार को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने अपने उप पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर किया है।
EOW ने 7 DSP का तबादला सूची जारी किया है। सूची (DSP Transfer) में फरहान कुरैशी, संजय दिनकर देवस्थले, बनार्ड कुजूर, सपन चौधरी, विक्रांत राही, अजितेश सिंह और अकिक खोखर का नाम शामिल है।
फरहान कुरैशी को EOW मुख्यालय से EOW रायपुर भेजा गया है। संजय दिनकर देवस्थले मुख्यालय EOW से एसीबी रायपुर गए हैं। बेनार्ड कुजूर मुख्यालय ईओडब्ल्यू से एसीबी रायपुर, सपन चौधरी एसीबी बिलासपुर से एसीबी रायपुर, विक्रांत राही एसीबी रायपुर से एससीबी बिलासपुर, अजितेश एसीबी अंबिकापुर से एसीबी बिलासपुर और अकीक खोखर मुख्यालय EOW से एसीबी अंबिकापुर स्थानांतरित हुए हैं।