Drunkenness In Raipur Railway Division : रेलवे स्टेशन में दिनदहाड़े शराबखोरी, SDCM अवधेश ने दी दबिश

Drunkenness In Raipur Railway Division : रेलवे स्टेशन में दिनदहाड़े शराबखोरी, SDCM अवधेश ने दी दबिश

Drunkenness In Raipur Railway Division :

Drunkenness In Raipur Railway Division :

रायपुर/नवप्रदेश। Drunkenness In Raipur Railway Division : रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने रायपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरिक्षण किया। रेलवे स्टेशन में दिनदहाड़े शराबखोरी, SDCM अवधेश ने दी दबिश। SDCM अवधेश कुमार त्रिवेदी जब सरप्राइज चेकिंग में पहुंचे तब स्टेशन परिसर में ही शराबखोरी हो रही थी।

कुलियों के विश्रामगृह में पोर्टर दिनदहाड़े शराबखोरी करते मिले। हालांकि नशेड़ी कुलियों पर कार्रवाई तो नहीं की गई। लेकिन, SDCM ने आइंदा ऐसी हरकत नहीं करने की सख्त हिदायत दे कर छोड़ दिया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक आज 6 मई को सुबह 9:30 से 10.00 बजे के बीच वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ख़ुफ़िया तौर पर पहुंचे थे। स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने पाया कि कुली विश्राम गृह में कुछ कुली शराब का जाम छलकाते मिले।

रायपुर स्टेशन पर कार्यरत कुली बिल्ला क्रमांक 165 सुभाष निर्मलकर ने लिखित में स्वीकार किया कि वह और उसके साथी मदिरापान कर रहे थे सुभाष निर्मलकर के साथ भुवन साहू, अरुण निर्मलकर झराड प्रसाद भी साथ में थे। सभी ने भविष्य में इस तरह की घटना नहीं करने की प्रार्थना किये तो SDCM ने स्टेशन प्रबंधकों के मार्फ़त संबंधित रेल कर्मियों को भी हिदायत दी और कुली का बिल्ला 165 क्रमांक जमा कर लिया।

क्लॉक रूम में कार्यरत स्टाफ खूबसूरत टंडन को तारीफ की

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि क्लॉक रूम में कार्यरत स्टाफ खूबसूरत टंडन अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से कर रहे थे, यात्रियों से व्यवहार भी सौम्य था एवं स्टॉल पर ओवरचार्जिंग भी नहीं पाई गई।

अव्यवस्था और दुर्रव्यवहार पर तुरंत 139 करें शिकायत दर्ज

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने सभी यात्रियों को आगाह किया है कि किसी भी प्रकार की नियमित गतिविधियां अगर स्टेशन में पाई जाती है तो तुरंत 139 रेलवे हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *