Drunken Youth Clash : कोरबा के One Nieght Club के बाहर नशे में धुत्त युवक-युवतियों का देर रात जमकर हंगामा...पुलिस के सामने आपस में भिड़े...नानस्टाप गाली-गलौज...देखें Viral Video...

Drunken Youth Clash : कोरबा के One Nieght Club के बाहर नशे में धुत्त युवक-युवतियों का देर रात जमकर हंगामा…पुलिस के सामने आपस में भिड़े…नानस्टाप गाली-गलौज…देखें Viral Video…

कोरबा, 8 जुलाई| Drunken Youth Clash : छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में शनिवार की रात एक बार फिर नशे, अश्लीलता और कानून को ठेंगा दिखाने की तस्वीरें सामने आईं। वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ युवक-युवतियां शहर के पॉश मॉल स्थित एक बार के बाहर आपस में मारपीट करते, चीखते और पुलिस के सामने गालियां बकते हुए दिख रहे हैं।

Viral Footage में क्या है?

ONC बार के बाहर युवक-युवतियां नशे में धुत होकर सड़क पर लड़ते दिखे।
युवतियों ने पुलिस से भी झगड़ा और गाली-गलौज की।
पुलिस की मौजूदगी में भी न कोई डर, न कोई मर्यादा दिखाई (Drunken Youth Clash)दी।
पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

स्थानीय लोगों की शिकायतें और बार की ‘रातें’

स्थानीय नागरिकों के अनुसार ONC बार में देर रात तक शराब परोसी जाती है, और विवाद होना आम बात बन चुकी है। बार के बाहर आए दिन होने वाली घटनाओं से शांति और सुरक्षा दोनों पर असर पड़ा (Drunken Youth Clash)है।

प्रशासन की चुप्पी, सवालों के घेरे में

क्या नाइटलाइफ की आड़ में शहर का माहौल बिगाड़ा जा रहा है?
बार में देर रात तक शराब परोसना किसकी अनुमति (Drunken Youth Clash)से?
पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed