नशे में धुत रील बनाते रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, भागने की कोशिश में ट्रैक में फंसी थार.. पीछे से आ गई ट्रेन और फिर…

नशे में धुत रील बनाते रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, भागने की कोशिश में ट्रैक में फंसी थार.. पीछे से आ गई ट्रेन और फिर…

Drunk man reached the railway track while making reels, Thar got stuck in the track while trying to escape.. train came from behind and then…

railway track while making reels

– रेलवे ट्रैक से ट्रेन भगाने की कोशिश लेकिन उसकी थार रेलवे ट्रैक में फंस गई

जयपुर। railway track while making reels: आज के युवा सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन युवाओं की अजीबोगरीब बातें वायरल होती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके से सामने आई है। एक युवक थार लेकर रील बनाते हुए रेलवे ट्रैक पर चला गया। नशे में धुत युवक ने रेलवे ट्रैक से अपनी कार थार को हटाने की कोशिश की। लेकिन उसकी थार रेलवे ट्रैक में फंस गई।

इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गई लेकिन लोको पायलट ने समय रहते मालगाड़ी को रोक दिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरमाड़ा थाना क्षेत्र में नशे में धुत थार चालक ने गाड़ी को रेलवे ट्रैक (railway track while making reels) से हटाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी रेलवे ट्रैक के बीच में फंस गई। नशे की हालत में होने के कारण वह कार पर पूरा नियंत्रण खो बैठा। इसी समय मालगाड़ी के लोको पायलट ने स्थिति को देखते हुए समय रहते मालगाड़ी को रोक दिया। लोगों की मदद से करीब 15 मिनट की अथक मेहनत के बाद थार ट्रेन को ट्रैक से हटाया गया।

थार के रेलवे ट्रैक से निकलने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। जब युवक मुंडिया रामसर जा रहा था तो रास्ते में उसने दो-तीन लोगों को टक्कर भी मार दी। मामले की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस और आरपीएफ को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार का पीछा कर आरोपी चालक को पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *