Drug Smuggling Arrest : पाकिस्तान से हेरोइन सप्लाई का मास्टरमाइंड पिंदर पंजाब से गिरफ्तार…रायपुर पुलिस ने खोला अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का जाल…

Drug Smuggling Arrest
Drug Smuggling Arrest : राजधानी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाकिस्तान से हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मास्टरमाइंड कवलजीत सिंह उर्फ पिंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर शाम उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर लाया गया। पुलिस आज पूरे नेटवर्क का राजफाश करेगी।
जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान से हेरोइन ड्रोन के जरिये सीमापार भेजी जाती थी और भारत में इसकी डिलीवरी पिंदर का गैंग संभालता था। रायपुर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र तक फैले इस नेटवर्क में आधा दर्जन से ज्यादा लोकल तस्कर शामिल थे। इनमें एक थर्ड जेंडर आरोपित भी पकड़ा गया है, जो बार, क्लब और होटलों में नशा सप्लाई करता था।
इससे पहले पुलिस ने पिंदर के सहयोगी लवजीत सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया था। उसके अलावा राजनांदगांव निवासी सुवित श्रीवास्तव, गोंदिया (महाराष्ट्र) के अनिकेत मालधरे, रायपुर टाटीबंध निवासी मुकेश सिंह और जुनैद उर्फ शेख चिला को भी पकड़ा(Drug Smuggling Arrest) गया। इन्हीं से मिले सुरागों ने पुलिस को कवलजीत तक पहुंचाया।
सूत्रों के मुताबिक, पिंदर का नेटवर्क सिर्फ घरेलू स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैला हुआ था। पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन को रायपुर में लोकल गैंग के जरिये क्लबों, होटलों और पार्टियों में खपाया जाता था। वहीं मुंबई स्थित एक बैकर नेटवर्क भी इस सप्लाई चेन को संचालित करता था। इस कड़ी से जुड़ी एक फैशन डिजाइनर युवती फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश(Drug Smuggling Arrest) कर रही है।
पिछले कुछ महीनों में रायपुर पुलिस ने हेरोइन, चिट्टा और एमडीएमए की तस्करी से जुड़े तीन दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पिंदर की गिरफ्तारी को इस नेटवर्क पर सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।