Drug Quality Alert India : दिल और कैंसर मरीजों की दवाओं पर खतरा…CDSCO ने 143 दवाओं को गुणवत्ता में फेल बताया…

Drug Quality Alert India : दिल और कैंसर मरीजों की दवाओं पर खतरा…CDSCO ने 143 दवाओं को गुणवत्ता में फेल बताया…

Drug Quality Alert India

Drug Quality Alert India

Drug Quality Alert India : देशभर में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए बड़ी चिंता की खबर है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की ओर से जारी ड्रग क्वालिटी अलर्ट (Drug Quality Alert) में 143 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरे हैं। इनमें दिल और कैंसर के मरीजों को दी जाने वाली जीवनरक्षक दवाएं भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 61 दवाएं हिमाचल प्रदेश में बने बैच से असफल पाई गई हैं।

CDSCO ने सिर्फ खराब गुणवत्ता वाली ही नहीं, बल्कि आठ नकली दवाओं को भी चिन्हित किया है, जिन्हें असली कंपनियों के नाम पर तैयार किया गया था। स्वास्थ्य विशेषज्ञों(Drug Quality Alert India) का मानना है कि यह मामला “नेशनल हेल्थ सिक्योरिटी” के लिए खतरे की घंटी है।

गंभीर बीमारियों की दवाएं भी असफल

उत्तराखंड की सर्व फार्मास्यूटिकल कंपनी की मीटोप्रोलोल ससिनेट और एम्लोडिपाइन बेसिलेट (दिल की धड़कन और बीपी कंट्रोल के लिए) का बैच नंबर 77BG06 फेल।

स्काई मैप फार्मास्यूटिकल की पायोग्लीटाजोन हाइड्रोक्लोराइड (टाइप-2 डायबिटीज के लिए) और अटेनोआन (दिल व बीपी कंट्रोल) के बैच फेल।

यूनाइटेड बायोस्यूटिकल्स, उत्तराखंड की डेक्सामिथासोन (अस्थमा, सूजन और कैंसर ट्रीटमेंट) का बैच असफल।

हिमाचल की मार्टिन एंड ब्राउन बायो साइंसेज की एमिनोफिलाइन इंजेक्शन (अस्थमा व सांस की दिक्कत) में मिट्टी और धूल के कण मिले।

किन राज्यों की दवाएं फेल हुईं?

हिमाचल प्रदेश – 61

उत्तराखंड – 24

गुजरात – 10

हरियाणा व मध्यप्रदेश – 8–8

पंजाब – 5

तेलंगाना – 4

कोलकाता व जम्मू-कश्मीर – 3–3

तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान – 2–2

बिहार व गोवा – 1–1

चेतावनी की सूची में शामिल कुछ दवाएं:

उर्सोडिआक्सीकोलिक एसिड, नारएपिनेफ्रिन बिटारटेट इंजेक्शन, अट्रोपाइन सल्फेट इंजेक्शन, क्लोपिरास 75 टैबलेट, माइग्रेनएप-डी, पैरोक्सेटीन हाइड्रोक्लोराइड, हेपारिन इंजेक्शन।

क्या बोले विशेषज्ञ?

CDSCO और राज्य नियामक एजेंसियां इन दवाओं को बाजार से हटाने में जुट गई हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह चेतावनी सामान्य(Drug Quality Alert India) लोगों से ज्यादा दिल, कैंसर, अस्थमा और डायबिटीज जैसे गंभीर रोगियों के लिए अलार्म है, क्योंकि मरीजों का सीधा जीवन इन दवाओं की गुणवत्ता पर निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *