Drug Consignment : नंबर प्लेट की जगह लिखा था 'मजिस्ट्रेट'...चेक किया तो मिला नशे का जखीरा

Drug Consignment : नंबर प्लेट की जगह लिखा था ‘मजिस्ट्रेट’…चेक किया तो मिला नशे का जखीरा

Drug Consignment: Instead of the number plate, it was written 'Magistrate'...

Drug Consignment

रीवा। Drug Consignment : जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत खटखरी पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस की आंख में धूल झोंक कर नशीली कफ सिरप खेप की तस्करी करने वाला एक मामला सामने आया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार सड़क किनारे (Drug Consignment) खड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिपर मिली है। कार की नंबर प्‍लेट पर मजिस्‍ट्रेट लिखा हुआ था। वहीं नशीली कफ सिरप की तस्‍करी करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।

संदिग्ध हालत में खड़ी कार को देख पुलिस को दी सूचना

मामला जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत खटखरी गांव का है यहां पर मुखबिर द्वारा संदिग्ध अवस्था में एक कार खड़ी होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार की तलाशी ली। कार के अंदर बड़ी मात्रा में नशीली कफ बरामद हुई। मौके से पुलिस ने किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस द्वारा जब्‍त की गई नशीली कफ सिरप की कीमत करीब 1 लाख 62 हजार रुपए बताई जा रही है।

फर्जी निकली कार की नंबर प्‍लेट

मामले पर खुलासा (Drug Consignment) करते हुए एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया की नशीली कफ सिरप की खेप होने की सूचना खटखरी पुलिस चौकी को मिली थी। कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से पुलिस ने 1 लाख 62 हजार की 1080 नशीली कफ सिरप की शीशियां बरामद की है। कार मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस ने जब कार की नंबर प्लेट में लिखे नंबर को आईटीओ की बेवसाइड में जाकर सर्च किया तो वह नंबर भी फर्जी निकला। कार की नम्बर प्लेट पर लाल रंग से मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है। पुलिस ने गाड़ी और उसमें रखी नशीली कफ कफ सिरप को जब्‍त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *