DRG जवानों को मुठभेड़ में मिली सफलता, एक इनामी माओवादी ढेर… |

DRG जवानों को मुठभेड़ में मिली सफलता, एक इनामी माओवादी ढेर…

DRG jawans got success in the encounter, one rewarded Maoist killed…

Maoist Killed

नारायणपुर/नवप्रदेश। Maoist Killed : छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के घने जंगल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में मुठभेड़ हुई, जिसमे DRG की टीम एक नक्सली को ढेर कर दिया है। सुबह हुए सर्चिंग में जवानों ने नक्सली के शव को बरामद किया।

जानकारी के मुताबिक भरंडा थाना क्षेत्र में ही मौजूद BSF कैंप को नक्सली निशाना बनाने के फिराक में थे। पुलिस को इसकी सूचना पहले ही मिल गई थी। जिसके बाद DRG की टीम को क्षेत्र में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे नक्सलियों की ओर से सबसे पहले फायरिंग की गई। जिसका डीआरजी के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और लगभग 2 घंटे तक चले पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक सेक्शन कमांडर रैंक के नक्सली को मार गिराया।

मुठभेड़ रुकने के बाद सुबह जवानों ने जंगल की सर्चिंग की जिसमे एक माओवादी का शव बरामद हुआ। हालांकि मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन उसके पास मिले भरमार बंदूक से पुलिस अंदेशा जता रही है कि नक्सली लाखों रुपए इनामी होने के साथ ही सेक्शन कमांडर के पद का है। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से भरमार बंदूक के अलावा 3 किलो का प्रेशर कुकर बम, आईईडी, पिट्टू, नक्सलियों के हथियार और उनका दैनिक सामान भी बरामद किया है।

गौरतलब है कि नारायणपुर जिला के उत्तर क्षेत्र नक्सलियों का किसकोडो एरिया कमेटी का बोल बाला चलता है | क्षेत्र में रावघाट लौह खदान की अपार संपदा है, जिसका विरोध लंबे समय से नक्सलियों द्वारा किया जा रहा है। इस क्षेत्र में आए दिन नक्सलियों का उत्पात देखने को मिलता है। DRG को क्षेत्र में लंबे समय के बाद एक कामयाबी मिली है |

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *