Dr. Raman Will File Nomination : 16 अक्टूबर को रमन के नामांकन में BJP का मेगा शो, शाह आएंगे

Dr. Raman Will File Nomination : 16 अक्टूबर को रमन के नामांकन में BJP का मेगा शो, शाह आएंगे

Dr. Raman Will File Nomination :

Dr. Raman Will File Nomination :

रायपुर/नवप्रदेश। Dr. Raman Will File Nomination : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आगामी 16 अक्टूबर को राजनांदगांव से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के माध्यम से बीजेपी अपनी ताकत भी दिखाने वाली है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित भी मौजूद रहेंगे।

नामांकन के अवसर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यकर्ताओं के जरिए भाजपा चुनावी बिगुल फूंककर सीधे प्रचार में जुट जाएगी। स्टेट हाई स्कूल में सभा की तैयारी की जा रही है। बीजेपी का यह मेगा शो भी साबित होगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 20 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले फेस में बस्तर की 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों पर मतदान होंगे। नामांकन शुरू होते ही राजनीतिक दलों की सरगर्मी भी बढ़ गई।

पितृपक्ष के बाद नामांकन में और तेजी आएगी। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी 16 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे। नामांकन के बहाने भारतीय जनता पार्टी बड़ी सभा कर अपनी ताकत दिखाएगी।

बता दें कि अमित शाह 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे पूर्व सीएम की नामांकन रैली में शामिल हो सकते हैं। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाया गया है।

इस दौरान डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी के प्रत्याशी भी नामांकन भरेंगे। नामाकंन पत्र भरने के दिन स्टेट स्कूल मैदान में कार्यकर्ता आएंगे। राजनांदगांव में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन ने विधानसभावार रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त कर दिए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *