बहानेबाजी छोड़ें सीएम, 15 नवंबर से शुरू करें धान खरीदी: डॉ सिंह

बहानेबाजी छोड़ें सीएम, 15 नवंबर से शुरू करें धान खरीदी: डॉ सिंह

dr raman singh, delay in paddy procurement, state government, cm bhupesh baghel, attack, navpradesh,

former chief minister raman singh addressing press conference

  • कहा- 12-1300 क्विंटल में धान बेच रहा प्रदेश का किसान
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने कई फैसलों को लेकर राज्य सरकार व मुख्यमंत्री बघेल पर साधा निशाना

रायपुर/नवप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (dr raman singh) ने शनिवार को धान खरीदी में देरी (delay in paddy procurement), बैलेट पेपर से निकाय चुनाव, महापौर का अप्रत्यक्ष  चुनाव, समेत कई फैसलों को लेकर राज्य सरकार (state government) व सीएम भपेश बघेल (cm bhupesh baghel) पर निशाना (attack) साधा।

उन्होंने कहा कि धान खरीदी (paddy procurement) के विषय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) बहानेबाजी कर रहे हैं। धान खरीदी में देरी (delay) करने के फैसले से आज प्रदेश का किसान 12-13 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर पर व्यापारी को अपना धान बेचने को मजबूर है।

केंद्र सरकार पिछले 4 साल से एक पॉलिसी के माध्यम से धान खरीदी कर रही है। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं इस तारीख को 15 नवंबर करें। उन्होंने सरकार पर किसान कर्जमाफी भी आधी अधूरी ही करने का आरोप लगाया। डॉ. सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री के सरकार पर कटाक्ष व सवाल

मेयर चुनाव को लेकर इन्होंने राहुल गांधी की भी नहीं सुनी

डॉ. सिंह (dr singh) ने आगे कहा कि बैलेट पेपर से निकाय चुनाव करना इनकी (कांग्रेस सरकार ) की 50 साल पुरानी सोच है। मेयर जैसे महत्वपूर्ण पद के चुनाव लगातार दबाव में आकर पार्षदों के जरिए कराने का गलत निर्णय लिया गया। पूर्व सीएम ने आगे कहा-राहुल गांधी लगातार ट्वीट करते रहे कि जनता से मेयर चुना जाए। लेकिन इन्होंने उनकी बात भी नहीं मानी। अवहेलना कर रहे हैं। कारण स्पष्ट है- सरकार का जनता के प्रति विश्वास टूट रहा है।

राज्योत्सव के निर्माता वाजपेयी का कहीं जिक्र नहीं

डॉ. सिंह (dr singh) ने राज्योत्सव के बहाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ की जनता विशेष रूप से याद करती हैं। वाजपेयीजी ने ही पृथक छत्तीसगढ़ के सपना साकार किया। लेकिन इस बार सरकारी विज्ञापन से लेकर सरकारी भाषणों तक में वाजपेयीजी का कही भी जिक्र नहीं हुआ। यह करोड़ो छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है।

शराब बंदी पर क्यों नहीं हुआ कोई फैसला

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से नगरी निकाय चुनाव व शराब बंदी को लेकर दाे मंत्रिमंडलीय समितियां बनाई गईं। नगरी निकाय को लेकर तो फैसला आ गया, लेकिन शराब बंदी को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका। वास्तविक कीमत से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री हो रही है। रोज अवैध रूप से करोड़ों रुपए की वसूली किसकी जेब में जा रही है। रेत के जरिए भी लोगों को लूटा जा रहा है। रेत 20 से 25 हजार रुपए ट्रक बिक रही है।

छग की अच्छी स्थिति पुरानी सरकार के काम का नतीजा

डॉ. सिंह ने कहा मुख्यमंत्री बघेल भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल  पर कमेंट करते हैं। वे कहते हैं कि राज्य की वित्तीय स्थिति आज ठीक है। लेकिन यह केवल 10 माह की उपलब्धि नहीं बल्कि 15 साल तक सत्ता में  रही सरकार की बेहतर कार्ययोजना का नतीजा है।

अलग मनी इस बार की दिवाली

पूर्व मुख्यमंत्री  ने कहा कि इस बार की दीपावाली बाकी दिवालियों से अलग थी। देशवासियों के कश्मीर हमारा है के सपने को केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा कर दिखाया। 70 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी की वजह से आजादी मिली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *