सीआरपीएफ ने किया सिविक एक्शन कार्यक्रम , बांटी जरूरत की सामग्री

सीआरपीएफ ने किया सिविक एक्शन कार्यक्रम , बांटी जरूरत की सामग्री

दोरनापाल। सुकमा जिले के दोरनापाल थानांतर्गत बीते रविवार सीआरपीएफ 74 वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन में आसपास के इलाके से लगभग 300 ग्रामीण उत्साह पूर्वक शामिल हुए । इस दौरान बटालियन कमांडेन्ट प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में इन ग्रामीणों को सिविक एक्शन के तहत जरूरत की सामग्री बांटी गई । इसके अलावा सिविक एक्शन में पहुँचे सभी ग्रामणो को भोजन भी कराया गया ।
ज्ञात हो कि ग्रामीणों व सुरक्षाबलों के बीच बेहतर समन्वय व सम्बन्धों को मजबूत करने केंद्रीय रिजर्व बल द्वारा समय समय पर सिविक एक्शन का आयोजन किया जाता रहा है इसी के तहत देवरपल्ली में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ग्रामीणों की जरूरत के अनुरूप उन्हें बटालियन कमांडेन्ट के हांथो जरूरत की सामग्री दी गई । ग्रामीणों की मांग थी कि सामग्री के साथ पानी के भंडारण के लिए टँकी की जरूरत है जिसमे बाद उन्हें टँकी भी गांव के उपयोग हेतु वितरण किया गया । वहीं मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर दवाइयों का भी वितरण किया गया । इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बिरदी चंद यादव , डिप्टी कमांडेन्ट मोहन सिंह ,एसडीओपी अखिलेश कौशिक समेत इलाके के लगभग 300 ग्रामीण भी मौजूद रहे। सरकार और सुरक्षाबलों व ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय के लिए समय समय पर ये आयोजन किये जाते रहे हैं इसी के तहत रविवार को भी देवरपल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । लोगों में उत्साह देखने को मिला 74 वीं बटालियन हमेशा से इन ग्रामीणों की मदद के लिए आगे आती रही है आगे भी जब जरूरत पड़ी हम तैयार हैं ।
प्रवीण कुमार सिंह, कमांडेन्ट सीआरपीएफ 74 वीं वाहिनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *