सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सिर पर आई थी गंभीर चोट, कारण अज्ञात

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सिर पर आई थी गंभीर चोट, कारण अज्ञात

नवप्रदेश संवाददाता
डोंगरगढ़ । शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गाजमर्रा के पास बीती रात लगभग 7 बजे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई उसे सिर पर गंभीर चोंट आई और अस्पताल पहुंचते तक उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मई बुधवार की रात्रि 7 बजे के आसपास मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 ए ई 8632 सिल्वर अपाचे में सवार अनिल पाठक पिता स्व. रामखिलावन पाठक उम्र लगभग 24 साल कुछ काम के चलते चिचोला जा रहा था, ग्राम गाजमर्रा के पास सड़क दुर्घटना के शिकार होने पर अनिल पाठक के सिर पर गंभीर चोट आई और डोंगरगढ़ हॉस्पिटल लाते लाते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना डायल 112 को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुचकर घायल को डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डियूटी पर उपस्थित डॉ चन्द्रप्रभा जोशी ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि मृतक अनिल पाठक डोंगरगढ जेल रोड के पास रजा नगर का रहने वाला था। डायल 112 बाघ 2 की टीम से आरक्षक रमेश बंजारे 1617, रविन्द्र नेताम 1631 एवं चालक दीपक बघेल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया । लेकिन घायल को नहीं बचाया जा सका क्योंकि सिर पर चोंट इतनी गंभीर थी कि हॉस्पिटल आने के पूर्व ही घायल ने अपना दम तोड़ दिया था। पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मौत का मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। बहरहाल घटना का कारण अभी अज्ञात है कि घटना किसी वाहन की ठोकर से हुई है या चालक की लापरवाही से इसका खुलासा जांच के बाद ही पता चल पायेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *