बाइक से डोंगदगढ़ मंदिर दर्शन कर लौट रहे तीन य़ुवक घायल
नवप्रदेश संवाददाता
डोंगरगढ । धर्म नगरी से राजनांदगाँव जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम मुड़पार के समीप शनिवार दोपहर 2 बजे के आस पास थाना देवरी गाँव फुलसुन्दरी निवासी तीन युवक अपनी सोल्ड मोटर सायकिल में मंदिर दर्शन करने डोंगरगढ आये थे । और दर्शन कर वापिस अपने घर फुलसुन्दरी जा रहे थे तभी मुड़पार के पास रोड में बैल से टकरा गए और तीनों गाड़ी सहित गिर गए ।
जिसमे भुषन कुमार पिता मन्नूलाल मेश्राम 24 साल, द्वारका नारंगे उम्र 22 वर्ष एवं गाड़ी चालक लिकेश कुमार पिता भोजराम बांधव उम्र 18 वर्ष तीनो निवासी फूलसुंदरी निवासी थे । जिसमें भूषण पिता मन्नूलाल मेश्राम के दोनों पैर की हड्डी टूट गई और चेहरे पर खरोज आई वही उसके साथ गाड़ी में बैठे द्वारका नारंगे उम्र 22 पिता चरणलाल नारंगे के सिर में चोट आई है। गाड़ी चालक लिकेश कुमार बांधव उम्र 18 साल पिता भोजराम सुरक्षित बच गया। बाइक युवक लिकेश कुमार चला रहा था, घटना के सूचना मिलते ही डायल 112 बाघ 2 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई जहां पर प्राथमिक उपचार कर भूषण मेश्राम को राजनांदगांव रिफर कर दिया गया। बाघ 2 की टीम में आरक्षक रविन्द्र नेताम 1631, रमेश बंजारे 1617 एवं चालक दीपक निर्मलकर 544 शामिल थे।