Donald Trump Tariff : पुतिन के भारत दौरे से तिलमिलाए ट्रंप, दी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी
Donald Trump Tariff
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में भारत का दो दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर मुहर लगी। भारत और रूस के बीच बढ़ती दोस्ती अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फूटी आंख नहीं सुहा रही है। पुतिन के दौरे के तुरंत बाद उन्होंने भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ (Donald Trump Tariff) लगाने की बात की है।
भारत के चावल पर लगाएंगे टैरिफ
व्हाइट हाउस में मंगलवार को अमेरिकी किसानों के लिए नई आर्थिक मदद की घोषणा की गई। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत से आयात होने वाले चावल पर टैरिफ (Donald Trump Tariff) लगाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कनाडा से आने वाले खाद पर भी अतिरिक्त कर लगाने का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि भारत सस्ता चावल भेज रहा है जिससे अमेरिकी किसानों को घाटा हो रहा है। उन्हें अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा। इस वजह से हम भारत से आयात होने वाले चावल पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे।
इस दौरान ट्रम्प ने अपने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से पूछा कि क्या भारत को चावल के मामले में किसी तरह की छूट मिली हुई है। जिस पर मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच अभी व्यापार समझौते पर अभी बातचीत चल रही है। बता दें ट्रंप इससे पहले ही भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा चुके हैं। इसमें से 25 प्रतिशत रूस से कच्चा तेल खरीदने की वजह से एक्स्ट्रा लगाया हुआ है।
भारत पर क्या असर पड़ेगा
भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यात करने वाला देश है। अपने सस्ते और बड़े चावल भंडार की वजह से वह पूरी दुनिया में करीब 40 फीसदी चावल निर्यात करता है। विश्व बैंक की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक उस साल भारत ने अमेरिका को करीब 281,873 टन चावल निर्यात किया था।
वहीं अगर अमेरिका चावल पर अतिरिक्त टैरिफ (Donald Trump Tariff) लगा देते हैं तो इससे भारत की चावल इंडस्ट्री पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह अमेरिका को उतनी बड़ी मात्रा में चावल निर्यात नहीं करता। हालांकि उन बिजनेसमैनों को जरूर परेशानी आ सकती है जिनका व्यापार सीधे तौर पर अमेरिका से जुड़ा हो।
