Donald Trump Russia Conflict : रूस से परमाणु युद्ध के लिए तैयार है अमेरिका…ट्रंप के बयान से मचा भूचाल…

Donald Trump Russia Conflict
Donald Trump Russia Conflict : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ परमाणु युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार होने का सनसनीखेज बयान देकर दुनिया को चौंका दिया है। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका किसी भी चुनौती का जवाब देने को तैयार है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि “इस तरह की लड़ाई में कोई जीतता नहीं है।”
पनडुब्बियों की तैनाती के बाद ट्रंप का बयान
इस बयान से कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने रूस के समीप अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह निर्णय रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव(Donald Trump Russia Conflict) के “भड़काऊ बयानों” के जवाब में लिया गया। ट्रंप ने कहा, “बयानों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि ऐसा कुछ नहीं होगा।”
ट्रंप और मेदवेदेव में तीखी जुबानी जंग
हाल के दिनों में ट्रंप और मेदवेदेव के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में मेदवेदेव को “रूस का नाकाम पूर्व राष्ट्रपति” कहा, जिसके जवाब में मेदवेदेव ने लिखा, “रूस अपने रास्ते पर चलेगा, चाहे अमेरिका को पसंद हो या नहीं।” इससे पहले मेदवेदेव ने चेतावनी दी थी कि ट्रंप रूस से अल्टीमेटम की भाषा में बात कर रहे हैं जो सीधे युद्ध की ओर ले जा सकती है।
“परमाणु शक्ति की बात हो तो तैयार रहना होगा” – ट्रंप
व्हाइट हाउस से रवाना होते वक्त ट्रंप से जब पनडुब्बियों की तैनाती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई स्थान नहीं बताया लेकिन कहा, “हमें ऐसा करना पड़ा। जब आप परमाणु() शक्ति की बात करते हैं, तो हमें तैयार रहना होता है। हम पूरी तरह से तैयार हैं।”
मेदवेदेव कौन हैं?
मेदवेदेव रूस के राष्ट्रपति रह चुके हैं। 2008 से 2012 तक पुतिन की जगह उन्होंने यह पद संभाला था। इसके बाद पुतिन फिर राष्ट्रपति बने और अब तक पद पर बने हुए हैं। मौजूदा तनाव के केंद्र में ट्रंप और मेदवेदेव की जुबानी जंग ही है, जो अब वैश्विक चिंता का विषय बन चुकी है।