BIG BREAKING : डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरा! व्हाइट हाउस में पहुंचा ऐसा घातक जहर, जिसका…
वाशिंगटन/ए.। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump life and danger) की जान को धोखा होने की खबर सामने आई है। दरसअसल इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस (whilte house got ricin) में एक संदिग्ध पैकेट भेजा गया था। इस पैकेट में घातक जहर होने की बात सामने आई है। इस पैकेट में रिसिन नामक जहर होने की बात सामने आई। व्हाइटहाउस (white house got ricin) में पहुंचने से पहले सभी कागज पत्रों की जांच की जाती है।
अमेरिका के कानून क्रियान्वयन के एक अधिकारी ने अमेरिका कैबल नेटवर्क को बताया कि जांचकर्ताओं द्वारा की गई जांच में यह पैकेट कनाडा से आया हुआ जान पड़ता है। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप (donald trump life and danger) की जान को धोखा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
रिसिन का इस्तेमाल आतंकी हमलों में भी होता है
रिसिन कस्टर बीन्स से तैयार किया जाता है, तो अत्यंत विषैला होता है। इसका उपयोग आतंकवादी हमले के लिए किया जाता है। इसका उपयोग पावडर, गोली व एसिड के स्वरूप में किया जाता है। इस विष को लेने पर उल्टियां व रक्तस्राव होता है।