Donald Trump Elon Musk Fight :  टेस्ला बनाम ट्रंप: अब अमेरिका में तकनीक नहीं, सत्ता से टकरा रहा है मस्क का माइंड"

Donald Trump Elon Musk Fight :  टेस्ला बनाम ट्रंप: अब अमेरिका में तकनीक नहीं, सत्ता से टकरा रहा है मस्क का माइंड”

वॉशिंगटन, 1 जुलाई। Donald Trump Elon Musk Fight : जहां एक ओर दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेस रेस की बात कर रही है, वहीं अमेरिका की सत्ता की लड़ाई अब सीधा रुख कर चुकी है टेक्नोलॉजी के पोस्टर बॉय – एलन मस्क की ओर। और इस बार, चुनौती दी गई है सीधे डोनाल्ड ट्रंप को।

क्या है ताजा टकराव?
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को खुलेआम ललकारते हुए कहा,

अपनी दुकान बंद करो और साउथ अफ्रीका वापस लौट जाओ।”
यह धमकी ट्रंप ने उस समय दी जब सीनेट में ‘One Big, Beautiful Bill’ नामक विधेयक पर चर्चा चल रही (Donald Trump Elon Musk Fight)है, जिसका मस्क खुलकर विरोध कर रहे हैं।

ट्रंप का तीखा हमला
ट्रंप का कहना है कि मस्क को अब तक मानव इतिहास की सबसे बड़ी सरकारी सब्सिडी मिली है और अगर यह सब्सिडी न हो, तो उन्हें टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक जैसी कंपनियों को बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है।

एलन मस्क का पलटवार
मस्क ने अपने बयान में कहा कि यदि यह बिल पास होता है, तो वह नई राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार करेंगे। यह सिर्फ एक राजनीतिक चेतावनी नहीं, बल्कि ट्रंप के राजनीतिक वर्चस्व को खुली चुनौती मानी जा रही है।

एक समय थे समर्थक, अब बने प्रतिद्वंदी
मस्क पहले ट्रंप के समर्थक माने जाते थे। ट्रंप ने उन्हें सरकारी समिति में भी शामिल किया था। लेकिन पद छोड़ने और नीतिगत विरोध के बाद दोनों के बीच तल्खियां इतनी (Donald Trump Elon Musk Fight)बढ़ीं कि अब एलन मस्क, ट्रंप के राष्ट्रपति पद की वैधता तक पर सवाल उठा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed