Dominance Of Illegal Scrap Traders : रायपुर अवैध कबाड़ियों की जन्नत, कार्रवाई सिर्फ मुंह दिखाई की रस्म

Dominance Of Illegal Scrap Traders : रायपुर अवैध कबाड़ियों की जन्नत, कार्रवाई सिर्फ मुंह दिखाई की रस्म

Dominance Of Illegal Scrap Traders :

Dominance Of Illegal Scrap Traders :

बाहरी राज्यों से आने वाले बेहिसाब माल कबाड़ को रायपुर में अपने यार्ड में डंप, सिर्फ छोटे और नयों पर कार्रवाई की तलवार

रायपुर/नवप्रदेश। Dominance Of Illegal Scrap Traders : राजधानी रायपुर के आउटर इंडस्ट्रियल एरिया और हाईवे के पास अवैध स्क्रेप कारोबारियों का वर्चस्व है। पुलिस कार्रवाई सिर्फ मुंह दिखाई की रस्म अदा कर रही है। मुंह दिखाई जैसी कार्रवाई से रायपुर बना अवैध कबाड़ियों की जन्नत बनती जा रही है। बड़े स्क्रेप कारोबारी बाहरी राज्यों से आने वाले बेहिसाब माल कबाड़ को रायपुर में अपने यार्ड में डंप कर रहे हैं।

गुढ़ियारी,खमतराई, खम्हारडीह, आजाद चौक और सरस्वती नगर के अलावा डीडी नगर व माना थाना पुलिस के क्षेत्र में कबाड़ियों का राज है। बंद फैक्ट्रियों से लेकर चोरी की गाड़ियां और रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर समेत ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से भी स्क्रेप का अवैध कारोबार कई सौ करोड़ का है।

ऐसे में राजधानी रायपुर पुलिस की चुप्पी एसएसपी संतोष सिंह ने निर्देशित कर तोडा है। लेकिन अपने कप्तान को लिए खमतराई थाना कार्रवाई महज खानापूर्ति सी या फिर बड़े कारोबारियों को चेतावनी मात्र लगी। खमतराई थाना की टीम ने अवैध सामान रखने वाले कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है। मजे की बात यह कि करोड़ों के इस गोरखधंधे में लिप्त कबाड़ियों के कई यार्ड शहर में संचालित हैं। ऐसे में टीम ने छापेमारी कर मोहम्मद अकमल, शेख खुज्जु, विनोद यादव और कौशल कुमार को नोटिस दिया। वहीँ पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 1 टन अवैध लोहा स्क्रैप और रॉड जब्त किया है।

कुछ ऐसी ही कार्रवाई खम्हारडीह पुलिस ने भी की है। पुलिस सूचना मिलने पर लोहे और स्क्रैप से भरे छोटा हाथी पिकअप को जब्त की। पुलिस को आशंका है कि ये सामान चोरी का है। इस मामले में आरोपी जगन्नाथ यादव ने फिलहाल पुलिस को कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। लेकिन पोलिस की मुंह दिखाई वाली रस्म अदायगी से छोटे और नए कबाड़ी ही क़ुरबानी का बकरा बन रहे हैं।

तीन माह पूर्व 44 मामले इस बार सिर्फ 2 कार्रवाई

धरसींवा, खमतराई, उरला, डीडी नगर, आमानाका, मौदहापारा, तेलीबांधा, गुढ़ियारी, न्यू राजेन्द्र नगर, पंडरी, खम्हारडीह और गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र स्थित कबाड़ियों के यार्ड, गोदाम और अन्य स्थानों पर छापा मारा गया था। पुलिस ने तीन महीने पूर्व 44 मामलों में 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

अब तक कार्रवाई महज़ खानापूर्ति

0 तीन माह पूर्व पुलिस ने 44 मामलों में 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
0 कबाड़ियों के यार्ड, गोदाम और अन्य स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की रफ़्तार धीमी
0 छोटी कार्रवाई करके पुलिस कर रही बड़े कबाड़ियों और स्क्रेप कारोबारियों को बचने क्क मौका
0 बिना बिल और रिकॉर्ड के कबाड़ रखने वाला यार्ड और दफ्तर का ठिकाना मालूम पर कार्रवाई छोटो पर

पॉश इलाकों में बिना बिल और रिकॉर्ड का कबाड़ दफ्तर

राजधानी के चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी और ट्रांसपोर्ट नगर में कई स्क्रेप कारोबारियों का दफ्तर संचालित है। दफ्तर रायपुर शहर के पॉश इलाकों में है जहां से करोड़ों के कबाड़ का धंधा हो रहा है। ऑनलाइन भी ऑर्डर लेने और देने वालों पर GST तथा इंकमटैक्स की बहुत दिनों से नजरें नहीं गई हैं। फ़िलहाल कबाड़ के धंधे से जुड़े लोगों के लिए अब पुलिस या आईटी का खौफ नहीं सिर्फ थोड़ा-बहुत जीएसटी की घबराहट बरक़रार है। बहारी राज्यों से आने वाले स्क्रेप और लोकल लोहा चोरों द्वारा कबाड़ियों को खपाया जा रहा माल बेहिसाब है और अकेले का भी यह नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *