पिछले 30 वर्षों से अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिमी देशों के लिए गंदा काम कर रहे: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री

India vs Pakistan War 2025
-ख्वाजा आसिफ ने यह इंटरव्यू ब्रिटेन के स्काई टीवी को दिया है
-पाकिस्तान दशकों से आतंकवादी संगठनों को समर्थन, सहायता और वित्तपोषण में संलिप्त
नई दिल्ली। India vs Pakistan War 2025: अब यह बात धीरे-धीरे स्पष्ट हो रही है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। यह भी स्पष्ट हो रहा है कि इस हमले की योजना फरवरी में बनायी गयी थी। भले ही पाकिस्तान अपने हाथ धो रहा हो, लेकिन भारत में हुई हर आतंकवादी घटना में उसका हाथ रहा है। कसाब, एक जीवित आतंकवादी, भारत द्वारा पकड़ा गया। फिर भी पाकिस्तान कह रहा था कि यह हमारा नहीं है। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक टीवी साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि पाकिस्तान पिछले 30 वर्षों से अमेरिका और ब्रिटेन के लिए आतंकवाद को पोषित और फैला रहा है।
ख्वाजा आसिफ ने यह साक्षात्कार ब्रिटेन के स्काई टीवी को दिया। इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दशकों से आतंकवादी संगठनों को समर्थन, सहायता और वित्तपोषण में संलिप्त रहा है। उन्होंने खुलासा किया है कि पाकिस्तान तीस साल से भी अधिक समय से अमेरिका (India vs Pakistan War 2025) के लिए यह गंदा काम कर रहा है। ख्वाजा ने पाकिस्तान को पीडि़त के रूप में चित्रित करने की कोशिश की है। जब उनसे आतंकवादियों को वित्तपोषित करने में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम पिछले तीस वर्षों से अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिमी देशों के लिए गंदा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का फैसला एक बड़ी गलती थी और हम इसके परिणाम भुगत रहे हैं।
यदि हमने सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध और 9/11 के बाद के युद्ध में भाग नहीं लिया होता, तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब नहीं होता। अमेरिका जैसी प्रमुख शक्तियों के लिए आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराना कठिन नहीं है। हमने 1980 में उनके लिए युद्ध लड़ा था। ये आतंकवादी अब वाशिंगटन में सो रहे थे और खा रहे थे। ख्वाजा ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ लडऩे के लिए आतंकवादियों का इस्तेमाल किया।